सार
इस साल 19 सितंबर से आईपीएल होना है। सभी टीम वहां पहुंचकर 7 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा कर चुकी है। इस दौरान टेस्ट के 2 खिलाड़ी और 11 स्टाफ पॉजिटिव पाए गए हैं। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, 20 से 28 अगस्त के बीच यूएई में कोरोना की जांच के लिए कुल 1988 आरटीपीसीआर टेस्ट हुए। इसमें 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
नई दिल्ली. इस साल 19 सितंबर से आईपीएल होना है। सभी टीम वहां पहुंचकर 7 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा कर चुकी है। इस दौरान टेस्ट के 2 खिलाड़ी और 11 स्टाफ पॉजिटिव पाए गए हैं।
-बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, 20 से 28 अगस्त के बीच यूएई में कोरोना की जांच के लिए कुल 1988 आरटीपीसीआर टेस्ट हुए। इसमें 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
"कोरोना पॉजिटिव, लेकिन लक्षण नहीं"
बीसीसीआई के मुताबिक, जिन 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दिए। फिलहाल सभी को आइसोलेशन में रखा गया है। आईपीएल की मेडिकल टीम इनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है।
रैना नहीं खेलेंग आईपीएल
19 सितंबर से यूएई में आईपीएल (IPL 2020) खेला जाना है। इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को एक और झटका लगा है। चेन्नई के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना भारत लौट आए हैं। वे इस आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे। टीम के मुताबिक, रैना ने यह फैसला निजी वजहों से लिया।