सार
केरल के वायनाड स्थित राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ऑफिस में तोड़फोड़ की गई है। दूसरी ओर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने विपक्षी नेताओं से एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के लिए समर्थन मांगा है।
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी के ऑफिस में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की है। वायनाड स्थित ऑफिस में कुछ लोग घुस आए और उपद्रव किया। कांग्रेस ने घटना के लिए स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) को जिम्मेदार बताया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि SFI के गुंडों ने ऑफिस पर हमला किया। आगे पढ़ें 9 बड़ी खबरें...
9- विदेशी मुद्रा भंडार 5.87 अरब डॉलर घटा: भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 17 जून को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.87 बिलियन डॉलर घटकर 590.588 अरब डॉलर रह गया। 10 जून को समाप्त हुए पिछले सप्ताह में भंडार 4.599 बिलियन अमरीकी डॉलर घटकर 596.458 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया था।
8- नड्डा ने विपक्षी नेताओं से समर्थन मांगा: भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने विभिन्न विपक्षी नेताओं से संपर्क किया और NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के लिए उनका समर्थन मांगा। नड्डा ने मुर्मू की उम्मीदवारी पर आम सहमति बनाने की मांग करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी और एच डी देवेगौड़ा को फोन किया।
7- कार्ति चिदंबरम के खिलाफ 12 जुलाई तक नहीं होगी कार्रवाई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली हाईकोर्ट को मौखिक रूप से आश्वासन दिया कि कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम के खिलाफ 12 जुलाई तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। 12 जुलाई तक चीनी वीजा घोटाले में दायर उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
6- रेप और हत्या के केस में दोषी को सुप्रीम कोर्ट ने दी फांसी की सजा: सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में मानसिक और शारीरिक रूप से विकलांग साढ़े सात साल की बच्ची के अपहरण, बलात्कार और हत्या के आरोप में दोषी मनोज प्रताप सिंह को फांसी की सजा सुनाई। राजस्थान के राजसमंद जिले के मनोज प्रताप ने माता-पिता के सामने से बच्ची को अगवा कर लिया था। उसने बच्ची के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी।
5- केजरीवाल की सिंगापुर यात्रा अटकी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिंगापुर यात्रा को अभी तक उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की मंजूरी नहीं मिली है। केजरीवाल को सिंगापुर में वर्ल्ड सिटीज समिट में हिस्सा लेना है। प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री या उनके डिप्टी समेत किसी भी मंत्री को आधिकारिक विदेश यात्राओं के लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी लेनी होती है।
4- ईडी ने असम सहकारी बैंक के पूर्व एमडी को गिरफ्तार किया: असम स्थित औद्योगिक सहकारी बैंक लिमिटेड की पूर्व प्रबंध निदेशक सुभ्रा ज्योति भराली को बैंक के साथ कथित वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में एंटी मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत ईडी ने गिरफ्तार किया है।
3- पांच नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसदों ने लिया शपथ: राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा के पांच नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में आंध्र प्रदेश से निरंजन रेड्डी सिरगापुर और रियागा कृष्णैया, तेलंगाना से दामोदर राव दिवाकोंडा और बी पार्थसारधी रेड्डी और ओडिशा से निरंजन बिशी हैं।
2- केरल ने सरकारी कर्मचारियों के लिए चिकित्सा बीमा शुरू किया: केरल में सरकारी कर्मचारी, पेंशनभोगी और उनके आश्रित अब 500 रुपए की मासिक प्रीमियम देकर मेडिकल इंश्योरेंस कवरेज ले सकते हैं।
1- पाकिस्तान के पीएम ने उद्योगों पर 10 फीसदी सुपर टैक्स लगाया: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सीमेंट, स्टील और ऑटोमोबाइल जैसे बड़े उद्योगों पर 10 प्रतिशत सुपर टैक्स लगाने की घोषणा की। शरीफ ने कहा कि हमारा पहला मकसद जनता को राहत देना और लोगों पर महंगाई का बोझ कम करना और उन्हें सुविधा देना है।