सार

हैदराबाद में डॉक्टर के साथ गैंगरेप फिर हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि नागपुर में चार साल की बच्ची से रेप की कोशिश की खबर सामने आई है। स्थानीय लोगों ने आरोपी के कपड़े उतरवाकर उसे सड़क पर घुमाया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
 

नई दिल्ली. हैदराबाद में डॉक्टर के साथ गैंगरेप फिर हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि नागपुर में चार साल की बच्ची से रेप की कोशिश की खबर सामने आई है। स्थानीय लोगों ने आरोपी के कपड़े उतरवाकर उसे सड़क पर घुमाया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हर रोज जाता था बच्ची के घर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 35 साल का जवाहर वैद्य एक सहकारी सामाजिक बैंक के लिए रुपए कलेक्शन का काम करता है। वह रोज बच्ची के घर भी जाता था। आरोप है कि रविवार को बच्ची घर पर अकेली थी, इसी का फायदा उठाकर उसने यौन उप्पीड़न की कोशिश की। लेकिन बच्ची की मां अचानक घर लौट आई और उसने शोर मचा दिया जिसके बाद पड़ोसी मौके पर पहुंच गए।

शोर सुन आ गए पड़ोसी
घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने आरोपी की जमकर पिटाई की। फिर उसके हाथों को रस्सी से बांधकर कपड़े उतार दिए। फिर सड़क पर घुमाया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।