गुरुनानक देव की 550 वीं जयंती के मौके पर आज देश भर में जश्न का महौल है। सभी गुरुद्वारों में तरह-तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। वहीं, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत तमाम लोगों ने प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी।

नई दिल्ली. सिख समुदाय के प्रथम गुरु गुरुनानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर आज देश भर के गुरुद्वारों में तमाम आयोजन किए जा रहे है। गुरुनानक देव की जयंती को प्रकाश पर्व के रुप में भी मनाया जाता है। इस मौके पर देशभर के गुरुद्वारों में खास सजावट की गई है। कई दिन पहले से प्रकाश पर्व को लेकर तैयारियां चल रही थी। पिछले साल के मुकाबले इस बार गुरु नानक देन की जयंती को काफी खास तरीके से मनाया जा रहा है। देशभर के गुरुद्वारों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत इन लोगों ने दी बधाई

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई देते हुए लिखा, गुरु नानक देव जी की 550वीं पावन जयंती के अवसर पर, सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, हम गुरु नानक देव जी के आदर्शों और शिक्षाओं को अपने जीवन में ढालकर, करुणा, समता और परस्पर सौहार्द पर आधारित समाज बनाने का संकल्‍प लें।

Scroll to load tweet…

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व के विशेष अवसर पर, सभी को मेरा नमस्कार। यह श्री गुरु नानक देव जी के न्यायपूर्ण, समावेशी और सौहार्दपूर्ण समाज के सपने को पूरा करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का दिन है।

Scroll to load tweet…

जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों को बधाई देते हुए कहा, गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर उनको कोटि-कोटि नमन व समस्त देशवासियों को गुरुपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। 

Scroll to load tweet…

करतारपुर कॉरिडोर के वजह से खास हुआ त्योहार 

जहां चारो ओर प्रकाश पर्व हमेशा से ही खास रहा है। वहीं इस बार करतारपुर कॉरिडोर की वजह से यह पर्व भारतीयों के लिए और भी ज्यादा खास हो गया है। 9 नवंबर से भारतीयों के लिए करतारपुर कॉरिडोर शुरू किया गया है। पिछले दो दिनों में हजारों सिख समुदा के लोगों ने करतारपुर साहिब के दर्शन किए हैं। पंजाब में भी गुरु नानक देव जी की 550 वीं जयंती को लेकर गुरुद्वारों में खास सजावट की गई हैय़ पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में बेर साहिब गुरुद्वारा में भक्तों से तांता सोमवार शाम से ही लगने लगा था।