सार
ऑपरेशन ब्लूस्टार (Operation blue star) की बरसी पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए हैं। दूसरी ओर श्रीलंका की सरकार संविधान संसोधन की तैयारी कर रही है।
नई दिल्ली। निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के बाद शुरू हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। भारत सरकार ने इस संबंध में ओआईसी के बयान को खारिज कर दिया है। दूसरी ओर ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी पर स्वर्ण मंदिर में खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए। वहीं, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस ने तीसरे संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें...
1- भारत ने OIC का बयान खारिज किया- भारत ने पैगंबर के खिलाफ विवादित टिप्पणी पर इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के बयान को खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि भारत सरकार OIC सचिवालय की अनुचित और संकीर्ण सोच वाली टिप्पणी को स्पष्ट रूप से खारिज करती है। एक धार्मिक व्यक्तित्व को बदनाम करने वाले आपत्तिजनक ट्वीट और टिप्पणियां कुछ लोगों द्वारा की गई थीं। उनके द्वारा कही गईं बातें किसी भी रूप में भारत सरकार के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं।
2- पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को तलब किया- पैगंबर के खिलाफ निलंबित भाजपा नेता की विवादास्पद टिप्पणी पर पाकिस्तान ने भारतीय दूतावास के अधिकारी को तलब किया है। पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को बताया गया कि ये टिप्पणियां पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं और इससे न केवल पाकिस्तान के लोगों बल्कि दुनिया भर के मुसलमानों की भावनाओं को गहरा ठेस पहुंची है।
3- सऊदी अरब ने की भाजपा नेता की टिप्पणी की निंदा- सऊदी अरब ने पैगंबर के खिलाफ निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी की निंदा की है। इससे पहले कतर, ईरान और कुवैत ने भी इस संबंध में बयान दिए हैं। सऊदी अरब ने सभी से ‘आस्थाओं एवं धर्मों का सम्मान’ किए जाने का आह्वान किया।
4- भारतीय मुद्रा को बनाएं अंतरराष्ट्रीय व्यापार का हिस्सा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय बैंकों और भारतीय मुद्रा को अंतरराष्ट्रीय व्यापार व आपूर्ति श्रृंखला का अहम हिस्सा बनाने की जरूरत है। नरेंद्र मोदी ने वित्तीय संस्थानों से आह्वान किया कि अच्छे वित्तीय और कॉर्पोरेट प्रशासन अभ्यास को लगातार प्रोत्साहित किया जाए।
5- सिक्कों की नई श्रृंखला लॉन्च- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव (AKAM) डिजाइन वाले सिक्कों की नई श्रृंखला लॉन्च की। इसमें 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए, 10 रुपए और 20 रुपए मूल्य के सिक्के हैं। ये सिक्के आम चलन के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।
6- सत्येंद्र जैन के 13 ठिकानों पर छापेमारी- मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के 13 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की। कथित हवाला सौदे से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को पहले ही गिरफ्तार किया गया था। ईडी इस मामले की जांच कर रही है।
7- सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में तीसरा संदिग्ध गिरफ्तार- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने हरियाणा से तीसरे संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। दविंदर उर्फ काला को रविवार शाम हरियाणा के फतेहाबाद से पकड़ा गया। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि हत्या में शामिल दो संदिग्ध कथित तौर पर उसके साथ रहे थे।
8- स्वर्ण मंदिर में लगे खालिस्तान समर्थक नारे- ऑपरेशन ब्लूस्टार की 38वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में कट्टरपंथी सिख संगठनों के साथ-साथ शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के समर्थकों द्वारा खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए।
9- कोरोना के 4518 नए मरीज मिले- देशभर में कोरोना के 4518 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 25,782 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 4,31,81,335 हो गई है।
10- श्रीलंका में संविधान संशोधन की तैयारी- आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में संविधान संशोधन की तैयारी हो रही है। श्रीलंका की कैबिनेट में संविधान में 21वें संशोधन पर चर्चा होगी ताकि संसद को कार्यकारी अध्यक्ष पर अधिकार दिया जा सके।