सार

त्योहारों के समय में ट्रेनों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने 16 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ये ट्रेने देश भर में कुल 98 चक्कर लगाएंगी और होली के त्योहार में आने जाने वाले यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाएंगी।

नई दिल्ली. त्योहारों के समय में ट्रेनों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने 16 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ये ट्रेने देश भर में कुल 98 चक्कर लगाएंगी और होली के त्योहार में आने जाने वाले यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाएंगी। अबकी बार होली में अधिकतर यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगी और घर जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

प्रधानमंत्री करेंगे ट्रेन का उद्घाटन 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद 16 फरवरी को वाराणसी से इंदौर के बीच काशी-महाकाल एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंग वाराणसी, ओंकारेश्वर और उज्जैन को जोड़ने का काम करेगी। IRCTC की ओर से चलाई जा रही यही तीसरी ट्रेन है। इससे पहले कोई भी ओवरनाइट प्राइवेट ट्रेन IRCTC ने नहीं चलाई थी। 

रोजाना लगभग 2.3 करोड़ लोग करते हैं यात्रा 
भारतीय रेल से लगभग 2.3 करोड़ लोग रोजाना यात्रा करते हैं। पटरियों और प्लेटफॉर्म की मरम्मत के लिए समय-समय पर ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ता है। मौजूदा समय में भारतीय रेल लगभग 12600 रेल रोजाना चलाती है।