सार
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान 20 वर्षीय राजा उर्फ जावेद के तौर पर हुई है। वह कबाड़ी का काम करता है।
नोएडा: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की एक आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के आरोप में बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान 20 वर्षीय राजा उर्फ जावेद के तौर पर हुई है। वह कबाड़ी का काम करता है। जावेद मूल रूप से पश्चिम बंगाल के हावड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि उसने व्हाट्सएप और फेसबुक पर प्रधानमंत्री की ‘आपत्तिजनक’ तस्वीर पोस्ट की थी। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ सोमवार को आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। उसे नंगला बस स्टैंड से दोपहर करीब डेढ़ बजे गिरफ्तार किया गया।
कई धाराओं के तहत मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार, तस्वीर अपलोड करने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया है। उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि जावेद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 और 505 तथा सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि 2014 में उसके खिलाफ चोरी का एक मामला दर्ज किया गया था।
शिकायतकर्ता के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने बताया कि संवेदनशील मामला होने की वजह से उसकी पहचान गुप्त रखी जा रही है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)