सार
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भाजपा को MCD मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा करने की चुनौती दी है। इसके साथ ही उन्होंने पूछा है कि बीजेपी को किस बात का डर लग रहा है।
नई दिल्ली। पिछले दिनों दिल्ली नगर निगम के लिए हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को जीत मिली है। 250 सीटों पर हुए चुनाव में आप ने 134 सीटें जीत ली थी। बीजेपी 104 सीट जीत पाई थी। अब मेयर के चुनाव को लेकर दोनों दल आमने-सामने हैं। आप की ओर से शेली ओबेरॉय को कैंडिडेट घोषित किया गया है। आप ने भाजपा को मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा करने की चुनौती दी है।
आप ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा दिल्ली के मेयर पद के लिए एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करेगी। आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दावा किया कि भाजपा मेयर पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा करेगी। राघव चड्ढा ने कहा, "हमने सुना है कि भाजपा मेयर पद के लिए एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कर रही है। उन्हें किस बात का डर है कि वे अपना उम्मीदवार नहीं उतार रहे हैं?"
शेली ओबेरॉय हैं आप की उम्मीदवार
आप ने शुक्रवार को एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर सहित विभिन्न एमसीडी पदों के लिए अपने उम्मीदवारों के रूप में छह नामों की घोषणा की थी। आप ने शेली ओबेरॉय को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है। डिप्टी मेयर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल को प्रत्याशी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे कमल हासन, राहुल ने हजरत निजामुद्दीन को चादर चढ़ाई तो सियाराम दरबार में टेका मत्था
दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व प्रोफेसर डॉ.शेली ओबेरॉय पहली बार पार्षद का चुनाव जीती हैं। प्रत्याशी घोषित होने के बाद डॉ.शेली ओबेरॉय ने दावा किया कि वह दिल्ली को साफ-सुथरा बनाने के लिए काम करेंगी। दिल्ली का स्मार्ट सिटी बनाना उनका लक्ष्य होगा।
कौन हैं आले मोहम्मद इकबाल?
आले मोहम्मद इकबाल आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल के बेटे हैं। शोएब इकबाल छह बार से दिल्ली में विधायक हैं। उनके बेटे आले मोहम्मद इकबाल इस बार पार्षद का चुनाव सबसे बड़े अंतर से जीते हैं। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को 17 हजार से अधिक वोटों की मार्जिन से हराया है।
यह भी पढ़ें- वीडियोकॉन लोन केस: पति के साथ CBI की हिरासत में भेजी गईं ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर, 26 तक होगी पूछताछ