सार
विभिन्न राज्यों में कड़ी पाबंदियों के बावजूद कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण का एक नया रिकॉर्ड बना। 1.99 नए केस सामने आए हैं। इनमें महाराष्ट्र फिर से टॉप पर है। यहां 58000 से अधिक केस मिले हैं। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और गुजरात में देश के सबसे अधिक केस आए।
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण का एक नया रिकॉर्ड बना। 1.99 नए केस सामने आए हैं। इनमें महाराष्ट्र फिर से टॉप पर है। यहां 58000 से अधिक केस मिले हैं। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और गुजरात में देश के सबसे अधिक केस आए। देश में अब तक 13.9M केस आ चुके हैं। इनमें 12.3M रिकवर हो चुके हैं, जबकि 172K की मौत हो गई। वहीं, दुनिया में अब तक 138M केस मिल चुके हैं। इनमें 78.5M रिकवर हुए, लेकिन 2.97M की मौत हो गई। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कुल 26,20,03,415 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 13,84,549 सैंपल बुधवार को टेस्ट किए गए।
जानिए संक्रमण रोकने के लिए विभिन्न राज्यों के एक्शन प्लान और ताजा घटनाक्रम
- उत्तर प्रदेश-नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव, अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक
- हरियाणा-बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा पर बाद में फैसला
- बिहार-पटना के NMCH और गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाने का फैसला
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मास्क न पहनने वालों पर सख्ती के संकेत दिए हैं
- दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मीटिंग के बाद किया वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान-शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा, यहां नाइट कर्फ्यू पहले ही लागू है, शादी के लिए कर्फ्यू पास बनेगा, मॉल-स्पॉ जिम बंद, सिनेमा हाल में सिर्फ 30 प्रतिशत लोग रहेंगे
- उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित, 15 मई तक 1 से 12वीं के स्कूल बंद
- छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, राज्यपाल अनुसुईया उइके ने प्रधानमंत्री से बात करके मांगी सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स और मेडिकल स्टाफ
- पुणे के एडिशनल कलेक्टर विजय देशमुख-हमारे यहां क़रीब 45,000 इंजेक्शन की मांग है, हम इंजेक्शन का स्टॉक बराबर बांट रहे हैं। चार-पांच दिन में हालात ठीक हो जाएंगे।
- महाराष्ट्र में फालतू घर से निकलने वालों पर पुलिस को लाठियां मारने की छूट, राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) संजय पांडे ने कहा-जरूरी काम हो, तो घर से निकलें
- केरल-CM ने बुलाई आपातकालीन बैठक
गुजरात- बिगड़ती कोरोना स्थिति पर हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान - उत्तर प्रदेश: कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक की।
- उत्तर प्रदेश: प्रवासी मज़दूरों के लिए गाइडलाइन जारी-लक्षण वाले जो व्यक्ति संक्रमित नहीं पाए जाते उन्हें 14 दिन और बिना लक्षण वाले लोगों को 7 दिन के लिए होम क्वारंटीन में भेजा जाएगा
- दिल्ली- 30 अप्रैल तक रात के 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में 17 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू
- उत्तरप्रदेश-नोएडा कलेक्टर सुहास एलवाई ने कहा-कोई भी सामाजिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए करें
- छत्तीसगढ़-सरगुजा, सूरजपुर, गारियाबंद और जांजगिर-चंपा में 23 अप्रैल तक लॉकडाउन, रायपुर जिले में 19 अप्रैल सुबह छह बजे तक लॉकडाउन
- पंजाब-पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू. राजनीतिक-धार्मिक आयोजनों पर रोक. स्कूल कॉलेज बंद.
- हरियाणा -स्कूल-कॉलेज पर कोई पाबंदी नहीं. शादियों में 500 लोग शामिल हो सकते हैं.
- राजस्थान-10 शहर में रात्री 9 बजे से लेकर पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू. स्कूल कॉलेज बंद
- गुजरात-20 शहरों में रात में आठ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू
- तमिलनाडु-धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध
- हिमाचल प्रदेश- स्कूल कॉलेज 15 अप्रैल तक बंद
- बिहार- स्कूल कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद
- कर्नाटक- बेंगलुरू समेत 7 शहरों में रात 10 बजे से पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू