सार

Aero India 2023 का आयोजन बेंगलुरु में 13 से 17 फरवरी हो रहा है। पांच दिवसीय इस शो में फाइटर विमानों और डिफेंस हेलीकॉप्टर्स का दमदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। दुनिया की जानी मानी 80 देशों की डिफेंस कंपनियां इस शो में प्रतिभाग कर रही हैं।

Aero India 2023: राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के प्रथम खंड का उद्घाटन और दौसा में सभा को संबोधित करने के बाद रविवार की देर रात बेंगलुरू पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को 14वें एयरो इंडिया शो का उद्घाटन करेंगे। Aero India 2023 का आयोजन बेंगलुरु में 13 से 17 फरवरी हो रहा है। पांच दिवसीय इस शो में फाइटर विमानों और डिफेंस हेलीकॉप्टर्स का दमदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। दुनिया की जानी मानी 80 देशों की डिफेंस कंपनियां इस शो में प्रतिभाग कर रही हैं।

रविवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरू एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां उनका स्वागत राज्यपाल थावरचंद गहलोत और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सहित अन्य नेताओं ने किया। सोमवार को शुरू होने वाले एयरो इंडिया 2023 का फोकस भारत में उपकरणों और टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन है। भारत सरकार डिफेंस के मामले में आत्मनिर्भरता होने पर जोर दे रहा है। देश के रक्षा सौदों में मेक इन इंडिया पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि भारत में अत्याधुनिक और ताकतवर हथियारों का निर्माण किया जा सके।

सोमवार को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को एयरो शो के बारे में जानकारी दी है। प्रधानमंत्री 13 फरवरी को सुबह करीब 9:30 बजे बेंगलुरु के येलाहंका एयर फोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। यहां वह एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे। एयरो इंडिया 2023 का विषय “द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज” है। इसमें एलसीए (Light Combat Aircraft) तेजस, HTT-40, डॉर्नियर विमान, एलयूएच (Light Utility Helicopter), एलसीएच (Light Combat Helicopter) और एएलएच ALH (Advanced Light Helicopter) को प्रदर्शित किया जाएगा।

एयरो इंडिया में हिस्सा ले रहीं हैं 800 से अधिक कंपनियां

एयरो इंडिया में 80 देशों की कंपनियों हिस्सा ले रही हैं। इस कार्यक्रम में 30 देशों के मंत्री और 65 बड़ी कंपनियों के सीईओ शामिल होंगे। एयरो इंडिया में रक्षा क्षेत्र की 800 से अधिक कंपनियां भाग ले रहीं हैं। इनमें से 100 विदेशी और 700 भारतीय कंपनियां हैं। एयरो इंडिया में एयरबस, बोइंग, डसॉल्ट एविएशन, लॉकहीड मार्टिन, इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्री, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, आर्मी एविएशन, एचसी रोबोटिक्स, साब, साफरान, रोल्स रॉयस, लार्सन एंड टुब्रो, भारत फोर्ज लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) और बीईएमएल लिमिटेड शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

Aero India का सोमवार को होगा आगाज: बेंगलुरू के आसमान में एक से बढ़कर एक फाइटर जेट दिखाएंगे जौहर, अमेरिकी F-35 पर है सबकी निगाहें

पीएम मोदी ने किया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले खंड का उद्घाटन, बोले-सड़कें खोलती हैं विकास का द्वार…