सार

एक्सप्रेसवे का 246 किलोमीटर लंबा दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड दिल्ली से जयपुर की यात्रा के समय को पांच घंटे से घटाकर लगभग साढ़े तीन घंटे कर देगा। इससे पूरे क्षेत्र में आर्थिक अवसरों को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद है।

PM Modi in Dausa: पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन राजस्थान के धनावड़ गांव से करते हुए कहा कि इस एक्सप्रेसवे से राजस्थान को सबसे अधिक लाभ होने जा रहा है। कोई भी देश तभी प्रगति कर सकता है जहां की सड़कें आधुनिक हों। यह विकसित होते भारत की भव्य तस्वीर है जो राजस्थान से देखी जा रही है। दुनिया में ऐसे अनेक अध्ययन हैं जो बताते हैं कि इन्फ्रास्ट्रक्चर में लगाई गई राशि जमीन पर कई गुना असर दिखाती है, कई गुना निवेश आकर्षित होता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पिछले 9 साल से इस पर भारी भरकम खर्च कर रही है। इस साल के बजट में हमने 10 लाख करोड़ की व्यवस्था सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए की है। यह 2014 की तुलना में 5 गुना ज्यादा है। इससे राजस्थान को बहुत बड़ा लाभ होने वाला है।

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को राजस्थान दौरे पर हैं। राज्य के दौसा जिले में दो जनसभाएं हैं। यहां कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन-शिलान्यास भी किया। रविवार को दोपहर वह राजस्थान के दौसा जिले में स्पेशल विमान से धनावड़ गांव पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का उद्घाटन किया। 18000 करोड रुपए की लागत से बने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को एनएचएआई ने बनवाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस एक्सप्रेसवे के पहले फेज दिल्ली -दौसा - लालसोट खंड को राष्ट्र को समर्पित किया। एक्सप्रेसवे का 246 किलोमीटर लंबा दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड दिल्ली से जयपुर की यात्रा के समय को पांच घंटे से घटाकर लगभग साढ़े तीन घंटे कर देगा। इससे पूरे क्षेत्र में आर्थिक अवसरों को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद है।

पांच महीनों में राजस्थान की यह चौथी यात्रा

दौसा जिले में आने से पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन बार राजस्थान आ चुके हैं। वह पांच महीना में चार बार यहां आ चुके हैं। सबसे पहले 30 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात राजस्थान बॉर्डर पर स्थित अंबा माता मंदिर में पूजा अर्चना की थी । फिर वह राजस्थान के सिरोही क्षेत्र में कुछ मिनटों के लिए पहुंचे थे और उन्होंने जनता को दंडवत प्रणाम किया । उसके बाद वे गुजरात के लिए रवाना हो गए थे। इसके बाद वह 1 नवंबर को वे डूंगरपुर स्थित मानगढ़ धाम आए थे। आदिवासियों के लिए तीर्थ स्थल माने जाने वाले मानगढ़ धाम में मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हिस्सा लिया था। नवंबर के बाद इस साल 28 जनवरी को देवनारायण जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से राजस्थान का दौरा किया। इसके लिए वह भीलवाड़ा के आसींद क्षेत्र में आए थे । आसींद में गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण की 1111 वी जयंती पर हुए कई कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री ने शिरकत की थी । अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौसा जिले में पहुंचे। दौसा गुर्जर और मीणा बहुल इलाका है।

यह भी पढ़ें:

राधाकिशोरपुर में रोड शो के बाद रैली में पीएम मोदी का कांग्रेस और माकपा पर कटाक्ष- केरल में लड़ते हैं 'कुश्ती' और पूर्वोत्तर में ‘दोस्ती’

कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में, 85वें अधिवेशन के लिए दो समितियों को किया गया गठन