सार

देश में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए CBSE की परीक्षाएं तुरंत रद्द की जानी चाहिए। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी परीक्षाएं कैंसल कराने की मांग कर चुके हैं। 

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए CBSE की परीक्षाएं तुरंत रद्द की जानी चाहिए। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी परीक्षाएं कैंसल कराने की मांग कर चुके हैं। 

अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को जनता से कहा कि घर से तभी बाहर निकलें, जब बहुत जरूरी हो। इसके अलावा घर से बाहर निकलते समय हर नियम का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए तुरंत  CBSE की परीक्षाएं रद्द की जानी चाहिए। 

राहुल और प्रियंका गांधी भी कर चुके मांग
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से 11 जून तक होनी हैं। वहीं, देश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए तमाम नेताओं ने इन्हें कैंसल करने की अपील की है। सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कैंसल करने की मांग की। उन्होंने परीक्षाएं रद्द करने के लिए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र भी लिखा है। उन्होंने ट्वीट किया, देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों और भयावह होती स्थिति के बीच छात्रों और उनके अभिवावकों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 को लेकर कुछ वाजिब चिंताएं जाहिर की हैं। 

वहीं, इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया, कोरोना की दूसरी लहर के बीच सीबीएसई को बोर्ड एग्जाम करवाने के फैसले के बारे में दोबारा सोचना चाहिए। सरकार देश के युवाओं के भविष्य के साथ ऐसे खिलवाड़ क्यों करना चाहती है।