सार

 तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने दो विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की बुधवार को घोषणा कर दी है।
 

चेन्नई(Chennai). तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने दो विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की बुधवार को घोषणा की।
पनीरसेल्वम और  पलानीस्वामी ने की उम्मीदवार की घोषणा
अन्नाद्रमुक समन्वयक ओ पनीरसेल्वम और संयुक्त समन्वयक के पलानीस्वामी ने विक्रवंदी से एम आर मुतामिलसेल्वन और ननगुनेरी विधानसभा सीट से वी नारायणन को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की।
द्रमुक के विधायक के. रथमणि के इस साल जून में निधन के बाद विक्रवंदी विधानसभा सीट खाली हो गई थी और ननगुनेरी से कांग्रेस विधायक एच वसंत कुमार ने अप्रैल में कन्याकुमारी से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दे दिया था।
द्रमुक ने विक्रवंदी पर फिर से जीत दर्ज करने के लिए एन पुगाझेंती को उम्मीदवार बनाया है, जबकि ननगुनेरी से उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस से उम्मीदवार होगा।
 
[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]