सार
सुशांत सिंह राजपूत केस में रविवार यानी 20 सितंबर को बड़ा खुलासा हो सकता है। एम्स की एक्सपर्ट्स इस बात का फैसला करेगी कि 14 जून को सुशांत की हत्या की गई थी या फिर उन्होंने आत्महत्या की। इस बाद का फैसला सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट के जरिए किया जाएगा।
नई दिल्ली/मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में रविवार यानी 20 सितंबर को बड़ा खुलासा हो सकता है। एम्स की एक्सपर्ट्स इस बात का फैसला करेगी कि 14 जून को सुशांत की हत्या की गई थी या फिर उन्होंने आत्महत्या की। इस बाद का फैसला सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट के जरिए किया जाएगा।
रविवार को होगी अहम बैठक
एम्स के फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में एक पैनल रविवार को अहम बैठक करेगा। इसमें सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट पर चर्चा होगी। इसके बाद यह पैनल सुशांत की मौत पर अपनी अंतिम राय देगा।
सुशांत केस में दोबारा विसरा किया गया था
सुशांत सिंह राजपूत केस में एम्स के डॉक्टर्स ने दोबारा विसरा किया है। इससे पहले मुंबई के कूपर हॉस्पिटल ने विसरा किया था, लेकिन सीबीआई जांच के बाद दोबारा जांच के लिए कहा गया।
डॉक्टर्स इस बात पर भी राय देंगे कि सुशांत की मौत से पहले जहर दिया गया या नहीं। बता दें कि सुशांत का 20 प्रतिशत विसरा सुरक्षित रखा गया था। उसी के आधार पर डॉक्टर्स अपनी रिपोर्ट देंगे।
वरिष्ठ अधिकारियों की हो सकती है बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत सिंह केस में आगे की रणनीति तय करने के लिए नूपुर प्रसाद, अनिल यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के बीच एक बैठक की जाएगी। नूपुर प्रसाद और अनिल यादव अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में उपलब्ध साक्ष्य और 22 अगस्त से अब तक दर्ज किए गए बयानों के बारे में जानकारी देंगे।