सार

घाटे में चल रही एयर इंडिया ने सीनियर सिटीजंस को टिकट में 50 प्रतिशत छूट देने की बात कही है। डिस्काउंट 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को मिलेगा। एविएशन मिनिस्ट्री ने इस बात की जानकारी दी। हालांकि डिस्काउंड के लिए कुछ शर्तों भी रखी गई हैं। जैसे कि कम से कम 7 दिन पहले टिकट बुकिंग करानी होगी। 

नई दिल्ली. घाटे में चल रही एयर इंडिया ने सीनियर सिटीजंस को टिकट में 50 प्रतिशत छूट देने की बात कही है। डिस्काउंट 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को मिलेगा। एविएशन मिनिस्ट्री ने इस बात की जानकारी दी। हालांकि डिस्काउंड के लिए कुछ शर्तों भी रखी गई हैं। जैसे कि कम से कम 7 दिन पहले टिकट बुकिंग करानी होगी। 

डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए है स्कीम
एयर इंडिया की यह स्कीम डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिे है। वहीं चेक इन के वक्त वैलिड आईडी नहीं दिखाया तो बेसिक किराया जब्त कर लिया जाएगा। रिफंड भी नहीं होगा। एयर इंडिया की तरफ से ऐसी स्कीम पहले भी चलाई जा रही थी, अब सरकार ने इसकी मंजूरी दी है।

कैसे, कब तक और किसे मिलेगा फायदा?

  • स्कीम के लिए यात्रा करने वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • यात्रा करने वाले नागरिक की उम्र 60 साल हो चुकी हो।
  • जन्म तारीख वाली वैध फोटो आईडी होनी चाहिए। 
  • इकोनॉमी केबिन में बुकिंग कैटेगरी के मूल किराए का 50 प्रतिशत देना होगा।
  • भारत में किसी भी सेक्टर की यात्रा के लिए यह ऑफर वैध है।
  • यह ऑफर टिकट जारी करने की तारीख से एक साल तक लागू रहेगा।