सार
एनसीपी नेता व उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है। जिसमें उन्होंने कहा लिखा है कि मिलकर महाराष्ट्र के हित के लिए काम करेंगे।साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में देंगे स्थिर सरकार।
मुंबई. महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल लाने वाले एनसीपी नेता व उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है। जिसमें उन्होंने कहा लिखा है कि मिलकर महाराष्ट्र के हित के लिए काम करेंगे।साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में देंगे स्थिर सरकार। दरअसल, अजित पवार का यह ट्वीट सूबे के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 32 घंटे बाद आया है। इसके साथ ही पवार ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी बीजेपी नेताओं के प्रति आभार जताया है।
अजित पवार ने एक के बाद एक कर कई ट्वीट किए। पवार ने लिखा, मैं एनसीपी में हूं और हमेशा एनसीपी में ही रहूंगा। शरद पवार हमारे नेता हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। सब ठीक है। लेकिन धैर्य की जरूरत है। सभी को समर्थन के लिए धन्यवाद।
ट्वीटर पर बदला पद
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने बीजेपी संग सरकार बनाने के लगभग 32 घंटे बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए है। जिसमें उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर अपना परिचय बदल लिया। जिसमें उन्होंने खुद को महाराष्ट्र का उप मुख्यमंत्री लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने खुद को अभी भी एनसीपी का नेता बताया है।
बीजेपी नेताओं का जताया आभार
शनिवार की अल सुबह देवेंद्र फडणवीस संग सरकार में शामिल होने के बाद एक-एक कर प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत तमाम नेताओं द्वारा दिए गए बधाईयों के प्रति उन्होंने आभार जताया है।