सार

भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि एक महिला ने माफी मांग ली, इसके बाद भी उनके खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है। उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ऐसे में धर्मनिरपेक्ष उदारवादी चुप क्यों हैं? 

नई दिल्ली। पैगंबर मुहम्मद (Prophet Remarks Row) पर भाजपा की निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान से खड़ा हुआ विवाद थम नहीं रहा है। उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। उन्हें कट्टरपंथियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस बीच भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया है। 

गौतम गंभीर ने ट्वीट किया है कि नूपुर शर्मा ने माफी मांग ली। इसके बाद भी उनके खिलाफ नफरत फैलाया जा रहा है। उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उपद्रव किया जा रहा है। इतना सब होने के बाद भी तथाकथित धर्मनिरपेक्ष उदारवादियों ने चुप्पी साध रखी है। वे निश्चित रूप से बहरे हो गए हैं। 

 

 

टीवी चैनल पर डिबेट दिया था बयान
दरअसल नूपुर शर्मा ने एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान विवादित बयान दिया था। इस मामले ने बाद में तूल पकड़ लिया था। इस्लामिक देशों द्वारा विरोध दर्ज कराया गया था। इसके बाद बीजेपी ने पिछले सप्ताह नूपुर शर्मा और दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया था। भाजपा ने बयान जारी कर कहा था कि वह ऐसी किसी भी विचारधारा के खिलाफ है जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान करती है।

यह भी पढ़ें- पैगंबर पर टिप्पणी के खिलाफ कुवैत में प्रवासियों ने किया विरोध, सरकार गिरफ्तार कर भारत वापस भेज रही

नूपुर शर्मा के समर्थन में आया भाजपा नेताओं का एक वर्ग
नूपुर शर्मा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है। देशभर में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए हैं। कट्ट्ररपंथियों ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी भी दी है। इस बीच बीजेपी के नेताओं का एक वर्ग नूपुर शर्मा के समर्थन में खुलकर सामने आया है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया है। वहीं, बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट किया था कि अगर सच बोलना बगावत है तो मैं भी बागी हूं।

यह भी पढ़ें- 12 राज्यों में फैली हिंसा: पश्चिम बंगाल में 1000 की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन पर बोला हमला, तोड़फोड़