सार
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए केसों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सभी पार्टियों की मीटिंग बुलाई। इस पार्टी में कांग्रेस की ओर से दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, आप से राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता समेत तमाम नेता शामिल हुए।
नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए केसों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सभी पार्टियों की मीटिंग बुलाई। इस पार्टी में कांग्रेस की ओर से दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, आप से राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता समेत तमाम नेता शामिल हुए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने बताया कि भाजपा ने मांग की कि दिल्ली में टेस्ट की कीमतोंं में 50% की कमी की जाए। इस पर अमित शाह ने मंजूरी दे दी है। इसके अलावा दिल्ली में 20 जून तक हर रोज 18 हजार टेस्ट होंगे। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर ट्रेसिंग और मेपिंग होगी। साथ ही15दिन के बाद 500 और रेलवे कोच तैनात किए जाएंगे। इससे दिल्ली में राज्य सरकार, केंद्र सरकार और रेलवे कोच को मिलाकर 37000 बेड होंगे।
पॉजिटिव शख्स के परिजनों को 10 हजार रुपए- कांग्रेस
इस दौरान कांग्रेस नेता अनिल कुमार ने गृह मंत्री को सुझाव दिया कि दिल्ली में सभी को जांच की सुविधा मिले। यह सभी का अधिकार है। इसके अलावा कांग्रेस ने पॉजिटिव शख्स के परिजनों को 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की भी मांग की। इन्हें पूरा करने का अमित शाह ने भरोसा दिया।
अमित शाह ने संभाला मोर्चा
इससे पहले अमित शाह ने रविवार को दो बैठकें कीं। पहली बैठक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप राज्यपाल अनिल बैजल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया के साथ बैठक की थी। इस बैठक में कई अहम फैसले भी लिए गए हैं। इसके बाद दिल्ली के मेयरों के साथ चर्चा की। इस बैठक में केजरीवाल, बैजल, हर्षवर्धन भी मौजूद रहे।
दिल्ली में 6 दिन में तीन गुने होंगे टेस्ट
अमित शाह ने बैठक के बाद फैसलों के बारे में बताया। उन्होंने बताया, दिल्ली में अस्पतालों की कमी को देखते हुए 500 रेलवे कोच तैनात करेगी। ये कोच आइसोलेशन वार्ड में तब्दील होंगे। इसके अलावा शाह ने कहा, दिल्ली में 2 दिन में टेस्ट की संख्या दोगुनी की जाएगी। अगले 6 दिन में टेस्टिंग तीन गुना हो जाएगी।
साथ ही केंद्र सरकार ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने व इससे मजबूती से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार को भारत सरकार के और पांच वरिष्ठ अधिकारी देने का फैसला किया है। अमित शाह ने कहा, इस महामारी से लड़ने के लिए केंद्र दिल्ली सरकार को जरूरी उपकरण जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, ऑक्सीमीटर की जरूरत पूरी करेगा।