सार

जामिया में चली गोली पर गृह मंत्री अमित शाह ने कठोर कार्यवाही की बात की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, आज दिल्ली में जो गोली चलाने की घटना हुई है उसपर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

नई दिल्ली. जामिया में चली गोली पर गृह मंत्री अमित शाह ने कठोर कार्यवाही की बात की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, आज दिल्ली में जो गोली चलाने की घटना हुई है उसपर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी। इसपर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।

आप ने लगाया माहौल बिगाड़ने का आरोप
संजय सिंह ने कहा, गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। पहले ही दिन से उनके नेता भड़काऊ भाषण दे  रहे हैं। डर की वजह से यह षड्यंत्र किया जा रहा है। गृह मंत्री चुनाव को टालने की योजना बना रहे हैं।

जामिया में हुई फायरिंग
गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे जामिया इलाके में उस वक्त एक शख्स बंदूक लेकर लहराता फिर फायरिंग करता दिखा, जिस वक्त जामिया के छात्र यूनिवर्सिटी से राजघाट तक सीएए के विरोध में मार्च निकालने जा रहे थे। उस वक्त मौके पर पुलिस भी मौजूद थी। फायरिंग में जामिया के एक छात्र के हाथ में गोली लग गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

नाबालिग है जामिया का आरोपी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जामिया में फायरिंग करने वाला शख्स नाबालिग है। उसके पिता की पान की दुकान है। फायरिंग के दो घंटे पहले उसने अपने फेसबुक पर एक के बाद एक कई पोस्ट की। फायरिंग के 2 घंटे पहले इसने लिखा, मेरे घर का ध्यान रखना।