सार

गृह मंत्री अमित शाह रविवार को हैदराबाद में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव में रोड शो करने पहुंचे हैं। जीएचएमसी चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। 1 दिसंबर को मतदान होगा। गृह मंत्री के पहुंचने पर बेगमपेट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। उनसे पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और स्मृति ईरानी के अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी यहां रैली की थी।

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को हैदराबाद में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव में रोड शो करने पहुंचे हैं। जीएचएमसी चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। 1 दिसंबर को मतदान होगा। गृह मंत्री के पहुंचने पर बेगमपेट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। उनसे पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और स्मृति ईरानी के अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी यहां रैली की थी।

 

भाग्यलक्ष्मी देवी मंदिर में पूजा कर किया शुरुआत

अमित शाह के साथ भाजपा के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और पार्टी के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण भी हैं। अमित शाह वारिसिगुड़ा चौरास्ता से सीताफलहंडी तक रोड शो करेगे, उससे पहले अमित शाह ने भाग्यलक्ष्मी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की । जीएचएमसी चुनाव में मतों की गिनती 4 दिसंबर को की जाएगी। 

"भ्रष्ट टीआरएस और पारदर्शी भाजपा की लड़ाई"

भाजपा की तेलंगाना इकाई के प्रवक्ता एनवी सुभाष ने शनिवार को चुनाव को उन सभी दलों के बीच सीधी लड़ाई के रूप में बताया, जो परिवारवार के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, यह चुनाव मुख्य रूप से भ्रष्ट टीआरएस और पारदर्शी भाजपा के बीच है। यह तानाशाही और लोकतंत्र के बीच की लड़ाई है।

उन्होंने कहा, भाजपा के केंद्रीय नेता भी टीआरएस की भ्रष्ट सरकार को बेनकाब करने के लिए हैदराबाद का दौरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री और टीआरएस के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने आरोप लगाया है कि चुनावों के बीच शांति भंग करने के लिए कुछ विभाजनकारी ताकतें शहर में घुसने की कोशिश कर रही हैं।

तेलंगाना में वर्तमान में विधानसभा में भाजपा के दो विधायक हैं और राज्य से लोकसभा में उसके चार सांसद हैं। भाजपा राज्य में अपने दखल बढ़ाने के लिए इस चुनाव में पूरी ताकत झोंक रही है। 

150 में से सिर्फ 51 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं ओवैसी

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) की 150 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी केवल 51 नगरपालिका पार्षद सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है। AIMIM के ज्यादातर उम्मीदवार पुराने हैदराबाद क्षेत्र में पार्षद की सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। इस तरह ओवैसी ने हैदराबाद में नगर निगम की केवल 33 प्रतिशत सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसके साथ ही, भाजपा, कांग्रेस और टीआरएस ने सभी 150 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।

भाजपा का घोषणापत्र: बिजली, पानी, टैबलेट मुफ्त

भाजपा ने गुरुवार को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें मुफ्त पानी, मुफ्त बिजली, मुफ्त टैबलेट की घोषणा की। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए पीसी और स्पीड के साथ इंटरनेट (वाईफाई) की घोषणा की। घोषणापत्र को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने जारी किया। 

अभी ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम पर केसीआर का कब्जा है

2016 में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में TRS ने 150 वार्डों में से 99 जीते, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 44 जीते। वहीं, भाजपा केवल तीन नगरपालिका वार्ड जीत सकी। कांग्रेस केवल 2  वार्डों में जीती। इस तरह ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम पर केसीआर की पार्टी ने कब्जा कर लिया।