31 अक्टूबर को लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती मनाई जा रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित मेजर ध्यान चंद स्टेडियम से इंडिया गेट तक एकता दौड़ 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया है। इस दौड़ में विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों ने हिस्सा लिया। 

नई दिल्ली. सरदार पटेल की जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रन फॉर यूनिटी शुरू किया है। एकता की इस दौड़ में देश के कई राज्यों से तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इन फोटोज में मंत्रियों ने भी जोश और जुनून के साथ हिस्सा लिया हैं। महिलाएं हों या बच्चे रन फॉर यूनिटी की दौड़ के लिए सबमें होड़ मची हुई है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को हरी झंडा दिखाकर शुरू किया। इसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। 

Scroll to load tweet…

31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती मनाई जा रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित मेजर ध्यान चंद स्टेडियम से इंडिया गेट तक एकता दौड़ 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया है, जिसे गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाई।

Scroll to load tweet…

हरियाणा के पंचकुला में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम की तस्वीरें सामने आईं जो सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने ट्टिवटर अकाउंट से शेयर कीं।

Scroll to load tweet…

इस दौड़ में विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां हिस्सा लिया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं। हालांकि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का इसमें शामिल होना खल रहा है क्योंकि किसी भी सेलेब के सोशल मीडिया अकाउंट पर इस कार्यक्रम को लेकर चहल-पहल नहीं नजर आ रही है। ओडिशा में भी रन र यूनिटी में दौड़े लोग और दिया एक भारत, श्रेष्ठ भारत का नारा।

Scroll to load tweet…

पटना में रवि शंकर प्रसाद ने लौह पुरूष को नमन करते हुए रन र यूनिटी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। हालांकि यहां कोई दौड़ता नजर नहीं आया। 

Scroll to load tweet…

चेन्नई में के डीडी केंद्र में शिवानंद सलाई में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में दौड़ते रेलवे के कर्मचारी। इसके लिए वीडियो भी जारी किया गया।

Scroll to load tweet…

दिल्ली के कनृट प्लेस में भी लोगों ने रन फॉर यूनिटी में दौड़ लगाई और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Scroll to load tweet…

आर्टिकल-370 हटाने के बाद सरदार पटेल की पहली जयंती

रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम कई राज्यों में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम से मोदी सरकार हिंदुस्तान को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 144 वीं जयंती को यादगार बनाने की कोशिश में है। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने के बाद पटेल की यह पहली जयंती है। लिहाजा सरकार ने लौह पुरूष की इस जयंती पर देश भर में कई कार्यक्रमों की योजना बनाई।