सार

आज दशहरे के पर्व पर देशभर में जश्न का माहौल है। बुराई पर अच्छाई की विजय के इस त्योहार पर लोग जहां खुशी मना रहें हैं। वहीं ठीक एक साल पहले आज ही के दिन अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की याद दिला दी।  

अमृतसर. आज दशहरे के पर्व पर देशभर में जश्न का माहौल है। बुराई पर अच्छाई की विजय के इस त्योहार पर लोग जहां खुशी मना रहें हैं। वहीं ठीक एक साल पहले आज ही के दिन अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की याद दिला दी। 19 अक्टूबर 2018 को अमृतसर के जोड़ा फाटक पर हुए भीषण ट्रेन हादसे ने रेलवे ट्रैक पर खड़े 60 लोगों की जान ले ली थी। इस हादसे में रावण का किरदार निभाने वाले युवक की भी मौत हो गई थी।

लंकेश का किरदार निभाने वाले युवक की मौत
जोड़ा फाटक पर दशहरे की रात रावण दहन पर हुए हादसे में इसी रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले 32 वर्षीय युवक की भी मौत हो गई थी। रावण दहन से पहले अपना ड्रेस और स्मृतिचिह्न घर रखकर लौट रहे दलबीर को ट्रेन ने अपनी चपेट में ले लिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 10 साल पहले इसी ट्रैक पर उसके पिता की भी मौत हुई थी। दलबीर 8 साल की उम्र से रामलीला में किरदार निभा रहे थे। दलबीर दोस्तों के आग्रह पर वो इस बार रावण की भूमिका निभा रहे थे।

8 महीने की बच्ची छोड़ गया दलबीर
दलबीर की पत्नी ने बताया कि 8 महीने की दूधमुंही बच्ची को उसके पिता छोड़ कर चले गए। उनका कहना है कि बिटिया पापा के इशारे समझने ही लगी थी कि साथ छूट गया।

ये था पूरा मामला
जोड़ा फाटक के पास काफी लोग रावण का पुतला दहन देख रहे थे। अचानक ट्रेन आने से लोगों में भगदड़ मच गई। कई लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में 60 लोगों की जान चली गई थी। वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। यह ट्रेन पठानकोट से अमृतसर जा रही थी।