सार

एअर इंडिया ने कहा है कि चीन में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान से भारतीयों को निकालने के लिए एक और विशेष विमान शनिवार दोपहर दिल्ली हवाईअड्डे से रवाना होगा। 

नई दिल्ली. एअर इंडिया ने कहा है कि चीन में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान से भारतीयों को निकालने के लिए एक और विशेष विमान शनिवार दोपहर दिल्ली हवाईअड्डे से रवाना होगा। इससे कुछ ही घंटों पहले 324 यात्रियों को लेकर लौटा पहला विमान राष्ट्रीय राजधानी में उतरा था।

चीन में 200 से ज्यादा लोगों की मौत 

वुहान, कोरोना वायरस प्रकोप का केंद्र है। इस वायरस के चलते अकेले चीन में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, "एक अन्य विमान आज दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली से वुहान के लिए रवाना होगा जिसमें डॉक्टरों की टीम वही होगी लेकिन चालक दल के सदस्य और विमान अलग होगा। बचाव टीम की अगुवाई एक बार फिर एअर इंडिया के परिचालन निदेशक, कैप्टन अमिताभ सिंह करेंगे।"

पहला विमान वुहान से 324 यात्रियों को निकाल कर लाया था

पहला विमान वुहान से 324 यात्रियों को निकाल कर लाया था। उसमें राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पांच डॉक्टरों की टीम, एक पराचिकित्सक, कॉकपिट चालक दल के पांच सदस्य और कैबिन चालक दल के 15 सदस्य थे। एअर इंडिया प्रवक्ता ने बताया कि इन 324 यात्रियों में 211 छात्र, 110 पेशेवर और तीन नाबालिग शामिल थे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)