सार

एपल ने मंगलवार रात को अपने तीन नए आईफोन लॉन्च कर दिए। कंपनी ने 11वीं पीढ़ी के तीन नए आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 मैक्‍स लॉन्च किए हैं। आईफोन 11 में डुअल कैमरा है। वहीं, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 मैक्‍स पहले आईफोन हैं, जिनमें ट्रिपल कैमरा है।

कैलिफोर्निया. एपल ने मंगलवार रात को अपने तीन नए आईफोन लॉन्च कर दिए। कंपनी ने 11वीं पीढ़ी के तीन नए आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 मैक्‍स लॉन्च किए हैं। आईफोन 11 में डुअल कैमरा है। वहीं, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 मैक्‍स पहले आईफोन हैं, जिनमें ट्रिपल कैमरा है। तीनों आईफोन की बुकिंग 13 सितंबर से शुरू हो जाएगी। कुछ देशों में ये 20 सितंबर से मिलना भी शुरू हो जाएंगे। वहीं, भारत में 27 सितंबर तक इसके लिए इंतजार करना होगा।

कैलिफोर्निया. एपल ने मंगलवार रात को अपने तीन नए आईफोन लॉन्च कर दिए। कंपनी ने 11वीं पीढ़ी के तीन नए आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 मैक्‍स लॉन्च किए हैं। आईफोन 11 में डुअल कैमरा है। वहीं, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 मैक्‍स पहले आईफोन हैं, जिनमें ट्रिपल कैमरा है। तीनों आईफोन की बुकिंग 13 सितंबर से शुरू हो जाएगी। कुछ देशों में ये 20 सितंबर से मिलना भी शुरू हो जाएंगे। वहीं, भारत में 27 सितंबर तक इसके लिए इंतजार करना होगा।

जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

आईफोन 11 में  ए-13 प्रोसेसर है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे तेज मोबाइल प्रोसेसर है। इसमें अब तक का सबसे तेज जीपीयू लगा है। 

खासियत   आईफोन 11  आईफोन 11 प्रो आईफोन 11 मैक्‍स
कैमराडुअल ट्रिपल ट्रिपल
मेमोरी64/128/256 जीबी64/128/256 जीबी 64/256/512 जीबी
स्क्रीन  6.1 इंच  5.8  इंच ( 2436 x 1125)   6.5 इंच (2688 x 1242)
कीमत699  डॉलर999 डॉलर   1099 डॉलर

भारत में संभावित कीमत

मॉडलकीमत (रुपए में)
आईफोन 11 64,990
आईफोन प्रो 99,990
आईफोन प्रो मैक्स1,09,000

"

अन्य स्पेसिफिकेशन
- आईफोन 11 में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्‍प्‍ले है। यह 6 रंगों में मौजूद है। कैमरे में वाइड एंगल लेंस है। ये 120 डिग्री फील्‍ड व्‍यू की तस्‍वीरें ले सकता है। दोनों कैमरे 12 मेगापिक्‍सल के हैं। इसमें नाइट मोड भी है, जो कम रोशनी में बेहतर तस्‍वीरें लेता है।  4K वीडियो रिकॉर्ड भी किया जा सकता है। 
- आईफोन 11 प्रो और आईफोन प्रो मैक्‍स की बात करें तो स्क्रीन और रिजोल्‍यूशन के अलावा बाकी सारे फीचर लगभग सामान्य हैं। इनमें डिस्‍प्‍ले को सुपर रेटिना नाम दिया गया है। इन दोनों फोन में पुराने मॉडल की तुलना में चार से पांच घंटे ज्यादा बैटरी चलेगी। इनमें एक 12mp का वाइड एंगल, एक 12mp का अल्‍ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक टेलीफोटो कैमरा है। ये फोन फास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध हैं। 

ये प्रोडक्ट भी किए लॉन्च
एपल ने तीन फोन के अलावा नई गेमिंग सर्विस 'एपल आर्केड', 5वीं सीरीज की एपल वॉच और 7वीं जनरेशन का 10.2 इंच का नया आईपैड भी लॉन्च किया।