सार
नागरिकता कानून पर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है। वहीं, इस दौरान आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, नेता वे नहीं हैं, जो लोगों को गलत दिशा दिखाते हैं।
नई दिल्ली. नागरिकता कानून पर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है। वहीं, इस दौरान आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, नेता वे नहीं हैं, जो लोगों को गलत दिशा दिखाते हैं।
आर्मी चीफ दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, नेता वे नहीं हैं जो लोगों को गलत दिशा दिखाते हैं। जैसा कि हम विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में देख रहे हैं। छात्र शहरों और कस्बों में आगजनी और हिंसा भड़काने वाली भीड़ का नेतृत्व कर रहे हैं। यह नेतृत्व नहीं है। हालांकि, उन्होंने इस दौरान किसी यूनिवर्सिटी का नाम नहीं लिया।
जवानों की तारीफ की
आर्मी चीफ ने कहा, जब हम दिल्ली में खुद को ठंड से बचाने में लगे होते हैं तब सियाचिन में सॉल्टोरो रिज पर हमारे जवान देश की सुरक्षा में लगातार खड़े रहते हैं, वहां तापमान -10 से -45 डिग्री के बीच रहता है। मैं उन जवानों को सलाम करता हूं।
लीडरशिप मुश्किल काम
जनरल रावत ने कहा, नेतृत्व सबसे मुश्किल काम है। यह आसान नहीं है। क्योंकि जब आप लीडरशिप करते हैं, आगे बढ़ते हैं तो बड़ी संख्या में लोग आपको फॉलो करते हैं। यह देखने में भले ही आसान काम लगे लेकिन यह मुश्किल होता है, क्योंकि आपके पीछे बड़ी भीड़ होती है।