सार
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर नागरिकता विधेयक और एनआरसी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि यह कैसी चाणक्य नीति है अमित शाह जी।
हैदराबाद. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर नागरिकता विधेयक और एनआरसी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि यह कैसी चाणक्य नीति है अमित शाह जी कि हमारा पड़ोसी देश हमें जीडीपी और जीवन स्तर के बारे में बता रहा है और आप देश को खोखला करने के बारे में सोच रहे हैं।
ओवैसी ने एक खबर शेयर करते हुए लिखा, आपको एक सेल्फ हेल्प बुक लिखनी चाहिए कि किस तरह से किसी से दोस्ती खत्म की जाए और अपना प्रभाव खत्म किया जाए। इस ट्वीट में ओवैसी ने अमित शाह को भी टैग किया।
नागरिकता विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे ओवैसी
ओवैसी ने कैब के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते हुए इसकी कॉपी फाड़ दी थी। याचिका पर 18 दिसंबर को सुनवाई हो सकती है। केरल के कांग्रेस सांसद टी एन प्रतापन ने भी याचिका दायर की है। अब तक कुल 14 याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं।
'देश को बांटने वाला बिल'
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "यह बिल देश को बांटने वाला है और संविधान की मूल भावना के खिलाफ है. यह बिल मुस्लिम को स्टेटलेस बनाने जैसा है और देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है।"