सार

Assam man punished for raping minor sister : असम में हैवान बने एक शादीशुदा युवक ने अपनी नाबालिग बहन से कई बार रेप किया। गर्भवती होने पर किशोरी ने बड़ी बहन को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मामला सामने आया। पीड़िता ने इस मामले में केस दर्ज कराया, जिसके बाद मामला रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ। कोर्ट ने इस युवक को 20 साल कैद की सजा सुनाई है। 

मोरीगांव। असम के मोरीगांव जिले की एक पॉक्सो अदालत ने 23 वर्षीय विवाहित व्यक्ति को अपनी ही नाबालिग बहन से बार-बार रेप करने के मामले में 20 साल के कड़े कारावास की सजा सुनाई है। घटना 2019 में मध्य असम के मोरीगांव जिले के जगीरोड इलाके में हुई थी। मेरीगांव की पोक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने सोमवार को आरोपी को सजा सुनाई। 

2019 में सामने आई घटना 
एडवोकेट अजीत कुमार वैश्य ने बताया कि घटना 2019 की शुरुआत में हुई थी। 16 वर्षीय पीड़िता ने घटना के बारे में अपनी बड़ी बहन को घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि भाई ने कई बार उसके साथ रेप किया है। बड़ी बहन उसे जांच के लिए डॉक्टर के पास ले गई जिसमें रेप की पुष्टि हुई। इसके बाद पीड़िता ने बिपिन चंद्र बोरदोलोई नाम के एक स्थानीय व्यक्ति की मदद से 13 जुलाई, 2019 को पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें ऐसा पहली बार: BJYM का प्रदेश मंत्री नहीं बना तो दिग्गज नेता की ‘बहन’ से रेप किया, शादी के वादे से मुकरा 

मेडिकल जांच में पता चला, गर्भवती थी लड़की 
शिकायत के आधार पर पुलिस ने जगीरोड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया, जिससे पता चला कि वह सात महीने की गर्भवती है। पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। बाद में पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत धाराएं लगाईं। एडवोकेट अजीत कुमार वैश्य ने बताया कि मामले की सुनवाई के बाद, अदालत ने इस व्यक्ति को अपनी ही नाबालिग बहन के साथ बार-बार रेप करने और गर्भवती करने के आरोप में 20 साल के कारावास की सजा सुनाई।  

यह भी पढ़ें युवती की 3 दिन बाद होने वाली थी शादी, BJP नेता ने साले के साथ मिलकर किया अपहरण, 21 दिनों तक गैंगरेप