सार

एटीएस के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद उनके फोन की जांच की गई, जिसमे 13 पाकिस्तानी फोन नंबर मिले। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांचों आरोपी बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न हिस्सों में अपना रैकेट फैलाने के लिए सोशल मैसेंजर का इस्तेमाल करते थे।

सतना. एटीएस ने मध्य प्रदेश के सतना जिले से आतंकी फंडिंग मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें चार की पहचान बलराम सिंह, भगवेंद्र सिंह, सुनील सिंह और शुभम तिवारी के रूप में की गई। गिरफ्तार किए गए। आरोपी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए कई तरीके से फंड जुटाने का काम करते थे और बदले में कुछ कमीशन लेते थे।  

आरोपियों के फोन से मिले पाकिस्तान के 13 नंबर

  • एटीएस के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद उनके फोन की जांच की गई, जिसमें 13 पाकिस्तानी फोन नंबर मिले। 
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांचों आरोपी बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न हिस्सों में अपना रैकेट फैलाने के लिए सोशल मैसेंजर का इस्तेमाल करते थे। 
  • दो साल पहले भोपाल एटीएस ने बलराम सिंह को गिरफ्तार किया था। लेकिन बेल पर बाहर आ गया था। इसके बाद बलराम ने टेरर फंडिंग का काम शुरू कर दिया। इसमें उसका साथ सुनील और पवन ने दिया।