सार
सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर आज फैसला सुनाएगा। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में पांच जजों की बेंच ने इस मामले में 40 दिन में 172 घंटे तक की सुनवाई की।
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर आज फैसला सुनाएगा। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में पांच जजों की बेंच ने इस मामले में 40 दिन में 172 घंटे तक की सुनवाई की। बेंच में जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस ए नजीर भी शामिल हैं।
फैसले से पहले सोशल मीडिया पर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। पीएम मोदी ने फैसले से एक दिन पहले शुक्रवार को ट्वीट कर लोगों से सौहार्द बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से किसी की हार जीत नहीं होगी।