सार

सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर आज फैसला सुनाएगा। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में पांच जजों की बेंच ने इस मामले में 40 दिन में 172 घंटे तक की सुनवाई की। बेंच में जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस ए नजीर भी शामिल हैं। 

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर आज फैसला सुनाएगा। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में पांच जजों की बेंच ने इस मामले में 40 दिन में 172 घंटे तक की सुनवाई की। बेंच में जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस ए नजीर भी शामिल हैं। 

फैसले से पहले सोशल मीडिया पर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। पीएम मोदी ने फैसले से एक दिन पहले शुक्रवार को ट्वीट कर लोगों से सौहार्द बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से किसी की हार जीत नहीं होगी। 
 

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा। देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे।

— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2019

 

 

This is my India !#AYODHYAVERDICT pic.twitter.com/bsBS9ZopXd

— Jayant Patil (@Jayant_R_Patil) November 9, 2019

 

So today will be historic! Whatever will be the judgment by S.C, it's our duty to respect the decision. The time has come to show our affection and respect for other religions. Stay unite and maintain harmony. #AYODHYAVERDICT#hindumuslimbhaibhai pic.twitter.com/kJMkjsjHX8

— RK Pala (@RKPala7) November 8, 2019

 

 

No matter what, we’re together!

it’s our Dharma to spread the message of love, peace & Harmony like never before!#AYODHYAVERDICT pic.twitter.com/sIyqcbdcYL

— Deepak Mishra (@mdeepak6411) November 8, 2019

 

Tomorrow irrespect of the judgment let's pledge India will be United !🇮🇳🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳#AYODHYAVERDICT #AyodhyaCase pic.twitter.com/MsGWdwKgiT

— Niraj Singh 🇮🇳 (@PatriotNiraj) November 8, 2019

 

 

#AYODHYAVERDICT -When all hands are together Nations Prosper ! pic.twitter.com/4MGXGLk0Z4

— UTTRASHADA 🚩 (@uttrashada) November 8, 2019