सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। इसी के साथ मंदिर का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 3 घंटे अयोध्या में रुकेंगे। भूमि पूजन को लेकर अयोध्या में तैयारियां पूरी हो गई हैं।
अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। इसी के साथ मंदिर का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 3 घंटे अयोध्या में रुकेंगे। भूमि पूजन को लेकर अयोध्या में तैयारियां पूरी हो गई हैं। इसके अलावा सोमवार से ही अयोध्या में धार्मिक अनुष्ठान भी शुरू हो गए। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 1 घंटे देश को संबोधित करेंगे।
ऐसा है पीएम मोदी का कार्यक्रम
- पीएम मोदी विशेष विमान से 10:35 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- यहां से हेलिकॉप्टर से अयोध्या पहुंचेंगे। अयोध्या में 11.30 बजे साकेत महाविद्यालय में बने हैलीपैड पर उनका हेलिकॉप्टर उतरेगा।
- यहां से पीएम मोदी 11.40 पर हनुमान गढ़ी पहुंचेंगे।
- 10 मिनट हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद 12 बजे रामजन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे।
- 12.10 तक रामलला के दर्शन करेंगे। इसके बाद यहां परिसर में पारिजात का पौधा लगाएंगे।
- 12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम शुरू होगा। ये 10 मिनट चलेगा।
- इसके बाद पीएम मोदी शिलान्यास कार्यक्रम के सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे। यहीं वे देश को संबोधित करेंगे।
- बताया जा रहा है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत भी देश को संबोधित करेंगे।
- यहां से 2:05 बजे साकेत महाविद्यालय हेलिपैड के लिए रवाना होंगे।
- यहां से 2:15 बजे हेलिकॉप्टर से लखनऊ और फिर दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
हनुमान जी से लेंगे भूमि पूजन की आज्ञा
पीएम मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे। यहां वे हनुमान जी के दर्शन करेंगे। यहां वे हनुमान जी से भूमि पूजन की अनुमति लेंगे। माना जाता है कि हनुमान जी के बिना भगवान राम का कोई काम पूरा नहीं होता। इसलिए राम मंदिर निर्माण की नींव आशीर्वाद लेकर ही रहेंगे। हनुमान जी को अयोध्या का असली चौकीदार माना जाता है।