सार

चीन में फैल रहे HMPV वायरस के मामले मलेशिया में भी बढ़ रहे हैं। बेंगलुरु में दो बच्चे इससे संक्रमित मिले हैं। 8 महीने के एक बच्चे में HMPV वायरस की पुष्टि हुई है।

बेंगलुरु. कोरोना के बाद चीन में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस फैल रहा है. चीन में हर दिन मामले बढ़ रहे हैं. इधर, मलेशिया में भी मामले सामने आए हैं. एक बार फिर कोविड जैसा डर पैदा हो रहा है, ऐसे में बेंगलुरु में HMPV वायरस के संक्रमण का मामला सामने आया है. 8 महीने के बच्चे में वायरस की पुष्टि हुई है. इससे पहले तीन महीने के बच्चे में भी इसका संक्रमण मिला था।  

बुखार आने के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में HMPV वायरस की पुष्टि हुई है. यह कर्नाटक और भारत का दूसरा मामला है. अन्य जगहों पर HMPV वायरस के मामले सामने नहीं आए हैं.

पिछले कुछ दिनों से 8 महीने के बच्चे को बुखार आ रहा था, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. HMPV के लक्षण दिखने के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की. इस दौरान HMPV वायरस की पुष्टि हुई. पहला मामला सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग और भी सतर्क हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि HMPV वायरस को लेकर किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. इस वायरस से संक्रमित होने पर जल्द ही ठीक हो जाएंगे. फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है. बच्चों और बुजुर्गों का ज्यादा ध्यान रखने की सलाह दी गई है.

HMPV वायरस भारत में भी आ गया है. चीन, मलेशिया में पाया गया वायरस अब बेंगलुरु में भी उतनी ही तेजी से फैल रहा है. सर्दी, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र जाने की सलाह दी गई है. वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. सर्दियों में इस तरह के वायरस का पाया जाना आम बात है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात बरतने की सलाह दी है.

चीन में दिसंबर 2025 के अंत में HMPV वायरस फैला था. चीन के कुछ प्रांतों में हर दिन बड़ी संख्या में वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. कई अस्पताल भरे हुए हैं. कोविड के 5 साल बाद चीन से ही एक और वायरस फैला है. चीन ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन कोविड जैसी समस्या से बचने के लिए भारत समेत कई देशों ने एहतियात बरती है. भारत का केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसियों के साथ लगातार संपर्क में है. वायरस के बारे में ज्यादा जानकारी जुटा रहा है. साथ ही एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी है.

दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. हाथों को साबुन से धोकर साफ रखने की सलाह दी गई है. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना बेहतर है. गैर-जरूरी आवाजाही पर रोक, खांसते समय मुंह और नाक ढकने की सलाह दी गई है. HMPV वायरस के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाने की सलाह दी गई है.

मलेशिया में भी वायरस फैल रहा है. मलेशिया के स्वास्थ्य विभाग ने मास्क पहनने की सलाह दी है. मलेशिया में अब तक 300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. मलेशिया में स्वास्थ्य की स्थिति और बिगड़ने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग सख्त दिशानिर्देश लागू करने की कोशिश कर रहा है.