सार
राजस्थान में सियासी उठापटक जारी है। इसी बीच राजस्थान की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी एसओजी ने बागी विधायकों से पूछताछ के लिए हरियाणा के मानेसर स्थित आईटीसी ग्रैंड भारत होटल पहुंची। लेकिन यहां कांग्रेस के बागी भंवरलाल समेत सचिन पायलट गुट का कोई विधायक नहीं मिला।
जयपुर. राजस्थान में सियासी उठापटक जारी है। इसी बीच राजस्थान की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी एसओजी ने बागी विधायकों से पूछताछ के लिए हरियाणा के मानेसर स्थित आईटीसी ग्रैंड भारत होटल पहुंची। लेकिन यहां कांग्रेस के बागी भंवरलाल समेत सचिन पायलट गुट का कोई विधायक नहीं मिला। बताया जा रहा था कि पहले सभी बागी विधायक इसी होटल में रुके थे।
एसओजी ने होटल में करीब 15 मिनट तक छानबीन की। एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने कहा कि विधायकों ने होटल बदल लिया है। अब दूसरे होटलों की जांच की जा रही है।
पहले हरियाणा पुलिस ने एसओजी को रोक लिया था
हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को एसओजी को होटल में दाखिल होने से रोक दिया था। साथ ही दस्तावेजों की भी जांच की थी। इसके बाद एसओजी को होटल में एंट्री मिली। आईटीसी मानेसर होटल के आसपास भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज
राजस्थान से भाजपा विधायक लक्ष्मीकांत भाराद्वाज ने कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। विधायक का आरोप है कि दोनों ने राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम लिया।
शुक्रवार को सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश रच रही है। उन्होंने दावा किया था कि इस टेप में कांग्रेस के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा, भाजपा नेता संजय जैन और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की आवाज है। तीनों लोग सरकार गिराने के लिए डील कर रहे हैं।
एसओजी ने दर्द किया मामला
ऑडियो टेप मामले में राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी एसओजी ने दो एफआईआर दर्ज की हैं। पहली एफआईआर शेखावत और दोनों नेताओं के खिलाफ है, यह कांग्रेस के व्हिप प्रमुख ने दर्ज कराई है।
भाजपा ने दिया जवाब
भाजपा ने राजस्थान में चल रहे सियासी उठापटक में अपनी किसी भी भूमिका को नकार दिया है। भाजपा का कहना है कि राज्य में जो कुछ भी हो रहा है, वह कांग्रेस का आपसी कलह है। वहीं, शेखावत ने भी कहा है कि उनकी टेप में आवाज नहीं है। वे इस मामले में किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।
जयपुर में भाजपा ने दर्ज कराया मामला
विधायक भारद्वाज ने भाजपा नेताओं सुरेंद्र सिंह नरुका और अशोक शेखावत के साथ मिलकर सुरजेवाला, डोटासरा और जोशी के खिलाफ जयपुर के अशोक नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि वे भाजपा नेताओं के खिलाफ इन लोगों ने भड़काऊ और अपमानजनक बयान दिए हैं। इसके आधार पर एसओजी ने फर्जी मामले दर्ज किए।