सार

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अभिनंदन मामले में राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस के शहजादे को भारत की किसी चीज पर विश्वास नहीं। पाकिस्तान का ही बयान सुन लें। जेपी नड्डा का यह बयान तब आया, जब पाकिस्तान नेशनल असेंबली में मुस्लिम लीग-एन के नेता अयाज सादिक ने एक मीटिंग का हवाला देते हुए बताया कि अगर अभिनंदन को रिहा नहीं करते तो पाकिस्तान हमला कर देता।  

नई दिल्ली. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अभिनंदन मामले में राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस के शहजादे को भारत की किसी चीज पर विश्वास नहीं। पाकिस्तान का ही बयान सुन लें। जेपी नड्डा का यह बयान तब आया, जब पाकिस्तान नेशनल असेंबली में मुस्लिम लीग-एन के नेता अयाज सादिक ने एक मीटिंग का हवाला देते हुए बताया कि अगर अभिनंदन को रिहा नहीं करते तो पाकिस्तान हमला कर देता। जब अभिनंदन का जिक्र हो रहा है तो एयर स्ट्राइक के दौरान उस महिला के बारे में भी जानना जरूरी हो जाता है, जिन्होंने कंट्रोल रूम में बैठकर पूरे ऑपरेशन को गाइड किया। उनका नाम स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल है।

विंग कमांडर अभिनंदन को पूरा देश जानता है, लेकिन कम ही लोग स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को जानते हैं। अभिनंदन विमान उड़ा रहे थे, लेकिन कंट्रोल रूम में बैठीं मिंटी अग्रवाल उन्हें पूरी तरह से गाइड कर रहीं थी। बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने जब भारत पर बदले की नीयत से हमले की कोशिश की, तो उसे नाकाम कर दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम को सफल बनाने में महिला स्क्वॉड्रन लीडर का बड़ा योगदान है। 

स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल ने किया था एलर्ट
पाकिस्तान की तरफ से हमले को देखते हुए स्क्वॉड्रन लीडर मिंटी ने बिना वक्त गंवाए 27 फरवरी को कंट्रोल रूम से दो सुखोई और 2 मिराज को एलर्ट कर दिया। उन्होंने जब देखा कि पाकिस्तान की तरफ से और विमान भी आ रहे हैं तब उन्होंने ही 6 मिग को सबसे पास के एयरबेस (श्रीनगर) से उड़ान भरने को कहा। तभी अचानक मिग प्लेन्स के आने से पाकिस्तानी पायलट्स चौंक गए थे। महिला स्क्वॉड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल ने ही पायलट्स को बताया था कि पाकिस्तान ने एफ-16 से हमला किया है जिसपर मीडियम रेंज की AIM-120C अडवांस मिसाइल लगी हैं।

मिंटी ने संभाला था तनावपूर्ण माहौल
जब पाक की तरफ से 27 फरवरी को हमला किया गया, तो फाइटर कंट्रोलर की भूमिका में मिंटी ने उस तनावपूर्ण माहौल को काफी अच्छे से संभाला। वह लगातार भारतीय फाइटर पायलट्स को पाकिस्तानी जेट्स की जानकारी देती रहीं। उस वक्त सुरक्षा कारणों से स्क्वॉड्रन लीडर का नाम जाहिर नहीं किया गया था, लेकिन बाद में उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया। 

भारत ने कब और क्यों किया था एयरस्ट्राइक?
भारत ने पुलवामा में आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को नियंत्रण रेखा पार की और बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद द्वारा चलाए जा रहे आतंकवादी शिविरों पर हमला किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऑपरेशन के दौरान लगभग 200-300 आतंकवादी मारे गए। इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने 27 फरवरी को सुबह भारतीय सीमा में पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भेजे। उन्हें खदेड़ते हुए मिग-21 फाइटर जेट के साथ विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान में जा गिरे। अभिनंदन 1 मार्च 2019 को भारत लौटे थे।