सार

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और दूसरे सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग की हुईअनाउंसमेंट। कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री फडणवीस ने गठबंधन की घोषणा की।

मुंबई: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और दूसरे सहयोगी दलों की महायुति के बीच सीट शेयरिंग की अनाउंसमेंट कर दी गई है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गठबंधन की घोषणा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी मौजूद थे।

राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए महायुति में 164 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और 124 सीटों पर शिवसेना के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। शिवसेना राज्य में 124 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है।

भारी मतों से जीतेंगे आदित्य ठाकरे: देवेंद्र फडणवीस

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी शिवसेना के बड़े नेताओं समेत वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे।मुख्यमंत्री ने पूर्ण बहुमत का दावा किया। वर्ली से शिवसेना विधायक की जीत पर सवाल को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि आदित्य ठाकरे भारी मतों के अंतर से चुनाव जीतेंगे। हम उन्हें अपने साथ विधानसभा में देखेंगे।" महायुति में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की आरपीआई और कुछ दूसरी पार्टियां भी शामिल हैं। भाजपा शिवसेना के अलावा अन्य दलों के लिए 14 सीटें छोड़ी गई हैं। कहा जा रहा है कि सहयोगी दलों के ये उम्मीदवार भाजपा के निशान पर चुनाव लड़ेंगे। महायुति में सबसे बड़ा दल भाजपा है। पार्टी 150 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 

उद्धव ने आदित्य के सीएम बनने को लेकर दिया ये जवाब
जब उद्धव ठाकरे से आदित्य के सीएम बनने को लेकर सवाल किया गया, तो  उन्होंने कहा कि राजनीतिक शुरुआत का ये मतलब नहीं है कि वे राज्य के सीएम बनेंगे। यह सिर्फ शुरुआत है।