सार

गुजरात के पडरा के पास गावसाद गांव के पास स्थित एम्स ऑक्सीजन कंपनी में आग लग गई। इस घटना के दौरान भयानक विस्फोट हुआ। विस्फोट से घटनास्थल पर 5 श्रमिकों की मौत हो गई। जबकि 15 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं।

वडोदरा. गुजरात के पडरा के पास गावसाद गांव के पास स्थित एम्स ऑक्सीजन कंपनी में आग लग गई। इस घटना के दौरान भयानक विस्फोट हुआ। जिसमें पांत मजदूरों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंची। जहां फायर बिग्रेड को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। धमाका इतना तीव्र था कि 3 किमी तक भूकंप का झटका महसूस हुआ। 

5 की हुई मौत, बढ़ सकती है संख्या 

अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर वडोदरा जिले के पडरा तालुका के गावसाद गाँव के पास AIIMS ऑक्सीजन कंपनी में भरे जाते हैं। बताया जा रहा कि कंपनी में शनिवार सुबह करीब 10 बजे आग लग गई। धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट से घटनास्थल पर 5 श्रमिकों की मौत हो गई। जबकि 15 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं। मरने वालों की संख्या अभी भी बढ़ने की संभावना है।

धमाके के पीछे हाइड्रोजन और नाइट्रोजन का हाथ 

कंपनी से जुड़े लोगों की माने तो हाइड्रोजन और नाइट्रोजन की बोतलें भी एम्स ऑक्सीजन कंपनी में रखी गई थीं। जिसके कारण धमाका हुआ। इस धमाके से कंपनी की उपकरण क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की माने तो धमाका इतना भयंकर था कि 3 किमी तक भूकंप के झटके जैसा महसूस किया गया।

नहीं पहुंचा कंपनी का कोई जिम्मेदार 

बताया जा रहा कि यह दुर्घटना सुबह 10 बजे के आसपास हुई थी। हादसे की सूचना मिलने के बाद कंपनी से जुड़ा हुआ कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे कंपनी में काम करने वाले मजदूरों और स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिली। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पडरा और वडू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थितियों का जायजा लिया। इसके साथ ही बचाव कार्य शुरू हुआ।