सार
कविता को लोकसभा चुनाव के दौरान हैदराबाद से अरेस्ट किया गया था।
Kavitha judicial custody extended: दिल्ली आबकारी नीति केस में अरेस्ट की गई तेलंगाना की एमएलसी के.कविता को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। पूर्व सीएम के.चंद्रशेखर राव की बेटी कविता की न्यायिक हिरासत को 7 जून तक बढ़ा दिया गया है। कविता को लोकसभा चुनाव के दौरान हैदराबाद से अरेस्ट किया गया था।
ईडी ने के.कविता के खिलाफ चार्जशीट भी दायर किया है। ईडी की चार्जशीट में कविता पर आरोप है कि वह एक फाइव स्टार होटल में दस लाख रुपये रेंट वाले रूम में ठहरी थीं। उन्होंने 8 मोबाइल फोन्स के डेटा को डिलीट किया। ईडी को आशंका है कि मोबाइल्स से सबूत मिटाए गए होंगे। एजेंसी ने बीआरएस एमएलसी के.कविता पर साउथ ग्रुप से दिल्ली सरकार को 100 करोड़ रुपये के एवज में लिकर लाइसेंस के लिए तानाबाना बुना था। उन पर इंडो स्पिरिट के लिए लिकर लाइसेंस के बदले दिल्ली सरकार को 100 करोड़ रुपये पेमेंट कराने और 12 प्रतिशत प्रॉफिट मार्जिन तय कराने में अहम योगदान दिया। इससे करीब 192.8 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था।
177 पन्नों की चार्जशीट
प्रवर्तन निदेशालय ने 177 पन्नों की चार्जशीट सोमवार को कोर्ट में पेश की है। इसमें के.कविता को आरोपी नंबर-32 बनाया गया है। उनके दो आईफोन 13 मिनी, दो आईफोन 13, दो आईफोन 14 और दो आईफोन 14 प्रो भी कोर्ट में पेश किया गया। आशंका जताई गई कि इस फोन्स के डेटा को मिटाया गया है। एजेंसी ने कहा कि फोन्स को फार्मेट किया गया है।
दिल्ली आबकारी नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, आप सांसद संजय सिंह के अलावा दर्जनों ब्यूरोक्रेट्स और बिजनेसमैन आरोपी हैं। इसमें साउथ ग्रुप और दिल्ली सरकार के बीच बिचौलिया की काम करने के आरोप में बीआरएस की एमएलसी के.कविता को भी आरोपी बनाया गया है। उनको भी मार्च में अरेस्ट किया गया था। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया भी जेल में हैं। केवल संजय सिंह जमानत पर बाहर हैं।
यह भी पढ़ें: