सार

जम्मू कश्मीर के बारामूला में पाकिस्तान ने शुक्रवार को सीजफायर उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में 2 जवान शहीद हो गए। जबकि 4 नागरिकों के मारे जाने की भी खबर है। वहीं, पाकिस्तान की ओर से की कई फायरिंग का भारत ने भी करारा जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 7-8 सैनिक मारे गए हैं।

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के बारामूला में पाकिस्तान ने शुक्रवार को सीजफायर उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में 2 जवान शहीद हो गए। जबकि 4 नागरिकों के मारे जाने की भी खबर है। वहीं, पाकिस्तान की ओर से की कई फायरिंग का भारत ने भी करारा जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 7-8 सैनिक मारे गए हैं। इसमें 2-3 पाकिस्तान के स्पेशल ग्रुप के कमांडों भी शामिल हैं।
 


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से बारामूला के उरी में सीजफायर उल्लंघन किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, अफसर ने पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में 6 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। इनमें चार नागरिक शामिल हैं। 


BSF के सब-इंस्पेक्टर राकेश डोभाल

बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर शहीद

अफसर के मुताबिक, सीजफायर उल्लंघन में बारामूला सेक्टर में BSF के सब-इंस्पेक्टर राकेश डोभाल शहीद हो गए। वहीं, 1 जवान घायल है। पाकिस्तान की ओर से केरन सेक्टर के कुपवाड़ा से लेकर उरी सेक्टर तक पाकिस्तान ने गोलीबारी की। 

भारत दे रहा मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है। भारतीय सुरक्षाबल पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का लगातार जवाब दे रहे हैं।