सार
बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। जानकारी के मुताबिक, बांदीपोरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई है। इस दौरान भारतीय जवानों ने 2 आतंकियों को ढेर किया है। साथ ही जवानों ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़
मुठभेड़ उस दौरान शुरू हुई, जब सर्च ऑपरेशन कर रही सुरक्षाबलों की टीम को लावदारा गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद सेना के द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके जवाब में भारतीय जवानों ने भी गोलियां चलाईं। जिसमें दो आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है।
(विस्तृत जानकारी की अभी प्रतिक्षा है। )