सार

केंद्रीय जांच ब्यूरो(Central Bureau of Investigation-CBI) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के करीबी भास्कर रमण को गिरफ्तार किया है। 17 मई को CBI ने कार्ति के 9 ठिकानों पर छापा मारा था।

नई दिल्ली. चीनी नागरिकों को अवैध वीजा दिलाने के मामले में  पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो(Central Bureau of Investigation-CBI) ने कार्ति के  करीबी भास्कर रमण को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 17 मई को CBI ने कार्ति के 9 ठिकानों पर छापा मारा था।  सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ 2010-14 के बीच कथित लेन-देन और पैसा भेजने पर नया मामला दर्ज किया है। (तस्वीर-मंगलवार को कार्ति चिदंबर के कई ठिकानों पर छापा मारा गया था)

50 लाख रुपए की रिश्वत लेकर दिलाया चीनी नागरिकों को वीजा
CBI ने मंगलवार सुबह कार्ति चिदंबरम के मुंबई-पंजाब सहित तमिलनाडु के 9 ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई की थी। सीबीआई ने 2010-14 के बीच कथित लेन-देन और पैसा भेजने पर नया केस दर्ज किया है। कार्ति पर 250 चीनी नागरिकों को वीजा दिलवाने के लिए कथित तौर पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है। यह छापा चेन्नई के 3, मुंबई के 3, कर्नाटक के 1, पंजाब के 1 और ओडिशा के 1 ठिकाने पर मारा गया था। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, कार्ति ने कथिततौर पर साबू नामक एक शख्स से 50 लाख रुपए बतौर रिश्वत लिए थे। बता दें कि इससे पहले 2019 में सीबीआई ने विदेशी फंड हासिल करने के लिए फॉरेन इनवेस्टर प्रमोशन बोर्ड की मंजूरी से जुड़े मामले में कार्ति के 16 ठिकानों पर छापा मारा था।

305 करोड़ विदेशी फंड को लेकर भी फंसे हैं कार्ति
CBI ने मनी लाड्रिंग मामले में यह रेड की थी। कार्ति पर और भी कई मामले दर्ज हैं। इनमें आईएनएक्‍स मीडिया को एफआईपीबी (Foreign Investment Promotion Board) की क्लियरेंस मिलने का भी एक केस दर्ज है। यह मामला करीब 305 करोड़ विदेशी फंड से जुड़ा है। यह लेनदेन उस समय हुआ था, जब चिदंबरम केंद्रीय वित्‍त मंत्री थे।  इसी मार्च में निचली अदालत ने एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में कार्ति चिंदबरम को जमानत देते हुए विदेश जाने की अनुमति दी थी। यह केस सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दर्ज किया था।ईडी की ओर से दाखिल केस में कार्ति के अलावा उनके पिता पी चिदंबरम भी आरोपी हैं। 

यह भी पढ़ें
ज्ञानवापी मस्जिद केस की सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट के दोनों जज का अयोध्या राममंदिर कनेक्शन क्या जानते हैं आप
ज्ञानवापी केस: सुप्रीम कोर्ट के सवालों का जवाब देने में छूटा पसीना, SG ने कहा- मी लार्ड,रिपोर्ट नहीं पढ़ी...