ओडिशा में एक ट्रक ड्राइवर का 1000 रुपए का चालान काटा गया। वजह दी गई कि उसने हेलमेट नहीं पहना था। मामला गंजम जिले का है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब ड्राइवर प्रमोद कुमार ट्रक चलाने का परमिट लेने आरटीओ ऑफिस पहुंचा।   

नई दिल्ली. ओडिशा में एक ट्रक ड्राइवर का 1000 रुपए का चालान काटा गया। वजह दी गई कि उसने हेलमेट नहीं पहना था। मामला गंजम जिले का है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब ड्राइवर प्रमोद कुमार ट्रक चलाने का परमिट लेने आरटीओ ऑफिस पहुंचा।

जुर्माना देने के बाद परमिट मिला
प्रमोद कुमार को आरटीओ ऑफिस पहुंचने पर पता चला कि बिना हेलमेट ट्रक चलाने की वजह से उसका चालान कटा है। 

Scroll to load tweet…

"मैं पिछले तीन सालों से ट्रक चला रहा हूं। मैं पानी की सप्लाई करता हूं। मैं परमिट के नवीनीकरण के लिए आरटीओ गया। तब मुझे लंबित जुर्माना के बारे में पता चला। मुझे बेवजह परेशान कर रहे हैं। सरकार को ऐसी गलतियों को रोकने के लिए कदम उठाना चाहिए।"