सार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की तीसरी किस्त का ऐलान किया। तीसरी किस्त किसानों को लेकर थी। निर्मला सीतारमण ने बताया कि हर्बल खेती के लिए 4000 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। अगले दो साल में 10 लाख हेक्टेयर जमीन पर हर्बल खेती होगी।
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की तीसरी किस्त का ऐलान किया। तीसरी किस्त किसानों को लेकर थी। निर्मला सीतारमण ने बताया कि हर्बल खेती के लिए 4000 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। अगले दो साल में 10 लाख हेक्टेयर जमीन पर हर्बल खेती होगी। निर्मला सीतारमण के ऐलान को छत्तीसगढ़ के सीएम ने धारावाहिक बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिन से निर्मला जी और अनुराग जी का धारावाहिक चल रहा है।
3 दिन से धारावाहिक चल रहा है: छत्तीसगढ़ के सीएम
छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा, पिछले 3 दिन से निर्मला जी और अनुराग जी का धारावाहिक चल रहा है। रोज एक-एक वर्ग के बारे में हिन्दी और अंग्रेजी में दोनों समझा रहे हैं परन्तु पल्ले किसी के नहीं पड़ रहा है, जब ये धारावाहिक पूरा समाप्त हो जाएगा तभी कोई प्रतिक्रिया देना ठीक होगा।
कोई आर्थिक मदद नहीं की: झारखंड के सीएम
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, पीएम ने 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज लोगों के समक्ष रखा, क्या इसमें भारत सरकार के खजाने से एक भी रुपया लोगों को मिला है। मुझे लगता है कि इन्होंने कोई आर्थिक मदद नहीं की। इस घोषणा में कुछ भुगतानों को टाला गया है, हमारे ही पैसे हमें जल्दी देने की बात की गई है।
किसानों का नुकसान हो रहा है: रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, यूपी, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों से खबर आ रही हैं कि गेंहू 1400 रुपए से1600 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है। केवल इसी से किसान को 21 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होगा। अगर रबी की अन्य प्रमुख फसलें भी लगा लें, तो उन फसलों में 21 हजार करोड़ रुपए का नुकसान और होगा।
अमित शाह ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री को दी बधाई
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार का मानना है कि भारत का कल्याण किसानों के कल्याण में निहित है। किसानों को दी गई अभूतपूर्व सहायता आज किसानों को सशक्त बनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी जी की दूरदर्शिता को दिखाती है। मैं इसके लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री को बधाई देता हूं।
मखाना की ब्रांडिंग करना अच्छी पहल: बिहार के मंत्री
बिहार कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा, मोदी जी की सरकार किसानों के हित में काम कर रही है, आज वित्त मंत्री के द्वारा जो घोषणा की गई है, मुझे इस बात की खुशी है कि बिहार के मखाना की ब्रांडिंग की जाएगी, मखाना उत्तर बिहार के कई जिलों में बड़े पैमाने पर होता है।
- उत्तर प्रदेश के सीएम ने कहा, भारत जैसे कृषि प्रधान देश में किसानों को ध्यान में रखकर जो 1 लाख करोड़ रुपये कृषि क्षेत्र पर खर्च करने की जो घोषणा हुई है, कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर को एक नई दिशा देने के लिए यह कदम उठाया गया है।