अर्थव्यवस्था को तय दिशा के विपरीत ले जा रही है मोदी सरकार: चिदंबरम  


नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि अच्छी अर्थव्यवस्था एक तय दिशा में आगे बढ़ती है, लेकिन मोदी सरकार इसे दूसरी दिशा में ले जा रही है। आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री की तरफ से उनके परिवार ने ट्वीट किया।

अभिजीत बनर्जी को नोबेल जीतने पर दी बधाई

उन्होंने कहा, ‘‘नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी को दिल से बधाई। हम कांग्रेस के घोषणापत्र में उनके योगदान को बहुत आभार के साथ याद करते हैं।’’ चिदंबरम ने कहा, ‘‘बनर्जी ने जो कल कहा और ब्राउन यूनिवर्सिटी में रघुराम राजन ने जो कहा, उसे सुनिए। अच्छी अर्थव्यव्यवस्था एक तय दिशा में चलती है, लेकिन मोदी सरकार इसके विपरीत दिशा में जा रही है।’’

Scroll to load tweet…

बनर्जी ने कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था डगमगाती स्थिति में है। दूसरी तरफ, राजन ने कहा कि बहुसंख्यकवाद निश्चित तौर पर चुनाव में जीत दिला सकता है, लेकिन यह भारत को एक अंधकार और अनिश्चित मार्ग पर ले रहा है। भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी एस्थल डफलो को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है। 

Scroll to load tweet…

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)