सार

एक मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष ने जमानत मांगी तो चीफ जस्टिस ने पूछा कि आज कृष्ण का जन्म हुआ था और जेल में हुआ था। क्या आप जेल में रहना चाहते हैं या फिर बेल लेना चाहते हैं? आप निश्चित हैं कि आप जेल से बाहर आना चाहते हैं? इसपर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा जी माई लॉर्ड वह जमानत चाहते हैं। 

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने मंगलवार को एक जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान दिलचस्‍प टिप्‍पणी की। उन्‍होंने याचिकाकर्ता से पूछा कि क्‍या वे जमानत चाहते हैं। इस पर याचिकाकर्ता से वकील ने कहा जी सर, जिसके बाद चीफ जस्टिस ने मजाकिया लहजे में कहा आज के दिन श्रीकृष्ण का जन्म जेल में हुआ था और आप जेल से बाहर जाना चाहते हैं।

दरअसल एक मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष ने जमानत मांगी तो चीफ जस्टिस ने पूछा कि आज कृष्ण का जन्म हुआ था और जेल में हुआ था। क्या आप जेल में रहना चाहते हैं या फिर बेल लेना चाहते हैं? आप निश्चित हैं कि आप जेल से बाहर आना चाहते हैं? इसपर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा जी माई लॉर्ड वह जमानत चाहते हैं। 

फिर दे दी जमानत
चीफ जस्टिस ने आरोपी को जमानत देते हुए कहा कि 'अच्‍छा है आप धर्म से इतना ज्‍यादा नहीं जुड़े हैं। आपने धर्म को अन्य चीजों से नहीं जोड़ा है। इसके बाद CJI जस्टिस बोबडे ने 25 हजार रुपए के बॉन्ड पर जमानत देने पर अपनी सहमति दे दी।