सार

चीन के प्रेजिडेंट शी जिनपिंग 12 अक्टूबर को भारत दौरे पर आएंगे। अपने दौरे में वो वाराणसी में आयोजित सेकंड इनफॉर्मल समिट में हिस्सा लेंगे। 
 

वाराणसी: 12 अक्टूबर को चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। शी जिनपिंग भारत दौरे पर वाराणसी में आयोजित सेकंड इनफॉर्मल समिट में हिस्सा लेने आएंगे। 

बताया जा रहा है कि ये मुलाक़ात दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार लाने के लिहाज से काफी अहम रहेगी। इस कार्यक्रम की जानकारी चीन के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर दी।  

बता दें कि प्रेसिडेंट शी जिनपिंग ने दोनों देशों के डिप्लोमेटिक रिश्तों की 70वी वर्षगांठ साथ मनाने की बात पर कई बार जोर दिया है। साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी को दुबारा देश का प्रधानमंत्री बनने पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के बीच के रिश्ते और सुधरेंगे। 

हालांकि, चीन के प्रेसिडेंट के वाराणसी दौरे को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों गंगा पर एक नाव में बैठकर भी बातचीत कर सकते हैं।