सार
कोरोना महामारी के बीच बांग्लादेश से एक अच्छी खबर आई है। बांग्लादेश में डॉक्टरों की एक टीम ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना वायरस की दवा खोज ली है। उन्होंने कहा कि दवाओं के इस्तेमाल से कोरोना के लक्षण 3 दिन में खत्म हो गए और 4 दिन में मरीज ठीक हो गया।
नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच बांग्लादेश से एक अच्छी खबर आई है। बांग्लादेश में डॉक्टरों की एक टीम ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना वायरस की दवा खोज ली है। उन्होंने कहा कि दवाओं के इस्तेमाल से कोरोना के लक्षण 3 दिन में खत्म हो गए और 4 दिन में मरीज ठीक हो गया।
60 मरीजों पर दवाओं का इस्तेमाल किया गया
डॉक्टरों की टीम में शामिल बांग्लादेश मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर डॉक्टर मोहम्मद तारेक आलम ने बताया, हमने 60 मरीजों पर इन दवाओं का इस्तेमाल किया और सारे मरीज ठीक हो गए। डॉक्टरों ने उन पर दो दवाओं के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया था।
दो दवाओं के कॉम्बिनेशन से किया इलाज
डॉक्टर ने बताया कि दो दवाओं के कॉम्बिनेशन से मरीज का इलाज किया गया। पहली दवा है antiprotozoal के तौर पर इस्तेमाल होने वाली मेडिसिन Ivermectin थी। इस दवा के सिंगल डोज के साथ एंटीबायोटिक दवा Doxycycline दी गई। इन दो दवाओं का इस्तेमाल का मरीजों पर काफी अच्छा असर हुआ।
दवाओं को कोई साइड इफेक्ट नहीं
डॉक्टर ने दावा किया कि दवाओं के कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं। डॉक्टर तारेक ने कहा है कि पहले हमने उनका कोरोना टेस्ट करवाने को कहा। जब वो पॉजिटिव पाए गए तो उन पर इन दो दवाओं का इस्तेमाल किया गया। वो 4 दिन में ठीक हो गए।
भारत में कोरोना के 96,436 केस
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 96 हजार 436 हो गई है। सोमवार को शाम 4 बजे तक 737 कोरोना के नए मरीज मिले। जबकि रविवार को देश में सबसे ज्यादा 5049 मामले सामने आए तो 2538 मरीज ठीक भी हुए। महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 2347 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में अब कोरोना मरीजों की संख्या 33 हजार के पार हो गई है, इनमें से 20 हजार सिर्फ मुंबई के हैं। बीते 24 घंटे में तमिलनाडु में 639, दिल्ली में 422, गुजरात में 391, राजस्थान में 242, उत्तरप्रदेश में 206, मध्यप्रदेश में 187, प, बंगाल में 101, बिहार में 106, ओडिशा में 91, जम्मू-कश्मीर में 62 और कर्नाटक में 55 नए मरीज सामने आए।