सार

तीस हजारी कोर्ट में दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच झड़प हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवाद पार्किंग को लेकर हुआ, लेकिन इसी बीच हाथापाई शुरू हो गई। हंगामा ऐसा हुआ कि नौबत फायरिंग तक पहुंच गई। पुलिस की एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया।  

नई दिल्ली. तीस हजारी कोर्ट में दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच झड़प हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवाद पार्किंग को लेकर हुआ, लेकिन इसी बीच हाथापाई शुरू हो गई। हंगामा ऐसा हुआ कि नौबत फायरिंग तक पहुंच गई। पुलिस की एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। वकीलों ने कोर्ट का दरवाजा लॉक कर दिया है। वहीं एक वकील घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

दिल्ली बार काउंसिल के चेयरमैंन केसी मित्तल ने कहा, विवाद पार्किंग को लेकर हुआ। यहां लॉकअप के सामने किसी युवा वकील ने अपनी गाड़ी पार्क कर दी। इसके बाद 6 पुलिसवालों ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद उसे लॉकअप में बंद कर दिया गया। बेल्ट से पीटा गया। यह पुलिस की मनमानी है। 

आरोप है कि पत्रकारों को भी पीटा गया

आरोप है कि कवरेज के लिए पहुंचे कुछ पत्रकारों को भी पीटा गया। झगड़े में घायल वकील का सेंट स्टीफन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 

बताया जा रहा है कि पार्किंग को लेकर हंगामा हुआ। गुस्से में कुछ लोगों ने पुलिस की जिप्सी फूंक दी। 

 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्किंग के वक्त गाड़ी टच कर गई, जिसके बाद विवाद बढ़ गया।

 

 

आरोप है कि मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस ने फायरिंग करनी पड़ी।

 

 

 

यह रहा हंगामे का वीडियो

 

"