सार
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष के बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है। उनके बयानों पर गोवा कांग्रेस नेता ने पलटवार करते हुए गोवा में सीएम से कुत्ते के मांस की पार्टी करने की मांग की है।
पणजी. कांग्रेस की एक नेता ने भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष के एक हालिया बयान की आलोचना करते हुए गुरुवार को यहां कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को बीफ खाने वाले अपने मंत्रियों एवं विधायकों के लिए कुत्ते के मांस की पार्टी आयोजित करनी चाहिए। गौरतलब है कि घोष ने कहा था कि बीफ खाने वालों को कुत्ते का मांस भी खाना चाहिये।गोवा में कांग्रेस की महिला इकाई की अध्यक्ष प्रतिमा कौटिन्हो ने घोष से माफी की भी मांग की।
सीएम से की मांग
कौटिन्हो ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जो आप कहते हैं उसका अनुपालन भी करते हैं। इसलिए हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि वह बीफ खाने वाले अपने मंत्रियों एवं विधायकों के लिए कुत्ते के मांस की पार्टी आयोजित करें या मुख्यमंत्री राज्य में आहार के रूप में बीफ खाने वाले अल्पसंख्यक समुदाय से माफी मांगें।’’ गौरतलब है कि अन्य राज्यों की तरह गोवा में गोवंश के मांस पर रोक नहीं है।
धर्म के नाम पर फैला रहे नफरत
कांग्रेस नेता ने घोष के बयान को ‘संवेदनहीन’ और ‘बेतुका’ करार देते हुए आरोप लगाया कि वह धर्म के नाम पर नफरत फैला रहे हैं। कौटिन्हो ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘घोष का बयान हिन्दुओं को अल्पसंख्यकों के खिलाफ भड़काने का प्रयास है। यह सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करेगा।’’ उन्होंने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में प्रत्येक नागरिक को अपना खानपान, परिधान और जीवनशैली चुनने का मौलिक अधिकार है।
यह कहा था घोष ने
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल से सांसद घोष ने जनसभा में कहा था कि कुछ लोग विदेशी प्रजाति के पालतू कुत्ते का मल उठाने में गर्व महसूस करते हैं लेकिन उनके मन में मां के प्रति सम्मान नहीं है। उन्होंने कहा था, ‘‘कुछ बुद्धिजीवी सड़क पर बीफ खाते हैं, मैं उनसे कहता हूं कि वे कुत्ते का मांस भी खाएं। वह भी उनके सेहत के लिए अच्छा है इससे फर्क नहीं पड़ता कि वे किस जानवर का मांस खाते हैं लेकिन रोड पर क्यों? वे घर में खाएं।’’