सार

दिल्ली में कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के मामले में फरार चल रहे व्यापारी नवनीत कालरा को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को कहा कि नवनीत कालरा का संबंध कांग्रेस से है। उन्होंने फेसबुक की पोस्ट के हवाले से यह दावा किया। 

नई दिल्ली. दिल्ली में कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के मामले में फरार चल रहे व्यापारी नवनीत कालरा को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को कहा कि नवनीत कालरा का संबंध कांग्रेस से है। उन्होंने फेसबुक की पोस्ट के हवाले से यह दावा किया। 

लेखी ने कहा,  कांग्रेस का हाथ जमाखोरों और कालाबाजारियों के साथ है। उन्होंने कहा, नवनीत कालरा नाम के व्यापारी को पुलिस पकड़ती है। 7,500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नवनीत कालरा और गौरव खन्ना गैंग द्वारा उपलब्ध किए गए। नवनीत कालरा वही हैं, जिनका कांग्रेस से रिश्ता है। 7,500 कंसंट्रेटर की कीमत 13 करोड़ है। 
 
राहुल हाहाकार मचा रहे, कांग्रेस के लोग कालाबाजारी कर रहे
लेखी ने कहा, राहुल गांधी और उनके दोस्त पहले हाहाकार मचाते हैं कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी है। फिर कांग्रेस के लोग ही कंसंट्रेटर की चोरी, कालाबाजारी और जमाखोरी करते हुए पकड़े जाते हैं। 

कालरा की सोनिया-राहुल के साथ तस्वीरें
लेखी ने कहा, कालरा का कांग्रेस से सीधा संबंध है। अगर आप उनकी फेसबुक टाइमलाइन देखें, तो वह महामारी के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हैं। उनके रेस्टोरेंट के शेफ की राहुल और सोनिया गांधी के साथ तस्वीरें हैं। वो उन्हें भारत का पहला परिवार कहते हैं। इतना ही नहीं लेखी ने कहा, जब कांग्रेस नेता अजय माकन शहरी विकास मंत्री थे तो उन्होंने 2004-05 में रॉबर्ट वाड्रा और 2005-06 में नवनीत कालरा को दिल्ली गोल्फ क्लब का नामांकन दिया था। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी सभी कालाबाजारी और जमाखोरों के वकील हैं।