सार
कांग्रेस टूल किट मामले में एक नई जानकारी सामने आई है। बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की एक टीम 31 मई को बेंगलुरु जाकर ट्वीटर इंडिया के हेड मनीष माहेश्वरी से पूछताछ कर चुकी है।
नई दिल्ली. कांग्रेस टूल किट केस में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की एक टीम ट्वीटर इंडिया के हेड मनीष माहेश्वरी से भी पूछताछ कर चुकी है। यह टीम 31 मई को बेंगलुरु गई थी।
इससे पहले गुरुग्राम में ट्वीटर के आफिस पहुंची थी दिल्ली पुलिस
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, 25 मई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कथित कांग्रेस टूल किट मामले में FIR दर्ज करने के बाद दिल्ली के लाडो सराय और गुरुग्राम स्थित ट़्वीटर के आफिस जाकर पूछताछ की थी। दिल्ली पुलिस ने ट्वीटर इंडिया को नोटिस भेजा था। इसी संबंध में पूछताछ करने पुलिस बेंगलुरु पहुंची थी।
कोरोना को भारतीय स्वरूप या मोदी स्वरूप बताया था
भाजपा ने आरोप लगाया था कांग्रेस प्रधानमंत्री की छवि खराब करने कोरोना वायरस को भारतीय स्वरूप या मोदी स्वरूप बताकर दुष्प्रचार कर रही है। हालांकि कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। इस मामले में भाजप और कांग्रेस आमने-सामने हैं।
यह भी पढ़ें
किसने बनाया पीएम मोदी और देश की छवि खराब करने की साजिश वाला टूलकिट....भाजपा ने खोली पोल
गाजियाबाद बुजुर्ग केस: भड़काऊ Tweet मामले में स्वरा भास्कर सहित twitter इंडिया के हेड के खिलाफ FIR